scorecardresearch
 

रेवाड़ी : खेत में पड़े बैग में मिली महिला की सड़ी-गली लाश, कुत्तों ने भी नोचा

महिला की सड़ी-गली लाश बैग में मिली है, जिसे कुत्ते नोच रहे थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. पुलिस के मुताबिक, महिला की उम्र तकरीबन 35 साल की लग रही है. उसकी शिनाख्त कराई जा रही है. बता दें रेवाड़ी में पांच दिनों के अंदर दूसरी बार महिला का लावारिश शव मिला है.

Advertisement
X
बैग में मिली की सड़ी-गली लाश.
बैग में मिली की सड़ी-गली लाश.

हरियाणा (Haryana) के रेवाड़ी से निकलने वाले एनएच 48 पर एक बैग के अंदर से महिला की सड़ी-गली लाश मिली है. कसौला चौक के पास स्थित खेत में लाश को फेंका गया था, जिसे कुत्ते नोच रहे थे. लोगों ने जब यह मंजर देखा, तो चौंक गए. बाद में शव की जानकरी कसौला थाना पुलिस को दी गई थी.

Advertisement

पुलिश ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है. दरअसल, बुधवार सुबह दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे नंबर 48 पर बैग में शव होने की जानकारी पुलिस को मिली थी. जानकारी देने वाले का कहना था कि शव को कुत्ते नोच रहे हैं. 

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. बुरी तरह से सड़ चुके शव को देखकर शुरुआत में पता लगा पाना मुश्किल हो रहा था कि था कि शव पुरुष का है या महिला का. रेवाड़ी के कसौला थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि शव की पहचान के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ली गई थी.

जांच में शव महिला का होने की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक महिला की उम्र करीब 35 साल है. फिलहाल, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसके बाद पता चल सकेगा कि महिला की हत्या कैसे की गई थी. साथ ही महिला के संबंध में जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

चार दिन पहले भी मिला था महिला का शव

बता दें कि, चार दिन पहले भी एक युवती का शव सुलखा गांव में मिला था. सुनसान इलाके में पड़े शव के चेहरो के पत्थर से कुचला गया था. उस युवती की शिनाख्त भी अभी तक नहीं हो पाई है. अब बैग में महिला का शव मिला है. पुलिस दोनों मामलों की गुत्थी सुलझाने में लगी है.

(रिपोर्ट - देशराज चौहान)

Advertisement
Advertisement