scorecardresearch
 

कर्नाटक के KGF में 2 बच्चों की हत्या कर महिला ने की खुदकुशी, सामने आई ये वजह

कर्नाटक के कोलार जिले के केजीएफ तालुक में बुधवार को 38 वर्षीय एक महिला ने अपने दो बच्चों की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली. महिला की पहचान थिपम्मा के रूप में हुई है, जो एक गृहिणी थी. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
 एक महिला ने अपने दो बच्चों की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली.
एक महिला ने अपने दो बच्चों की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली.

कर्नाटक के कोलार जिले के केजीएफ तालुक में बुधवार को 38 वर्षीय एक महिला ने अपने दो बच्चों की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली. महिला की पहचान थिपम्मा के रूप में हुई है, जो एक गृहिणी थी. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. मृतक महिला के पति से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की शादी को 20 साल हो चुके थे, लेकिन उसके अपने पति के साथ रिश्ते ठीक नहीं थे. उनके बीच आए दिन किसी न किसी बात पर झगड़ा होता था. इस वजह से वो अक्सर तनाव में रहती थी. उसके दो बच्चे थे, जिसमें एक सात वर्षीय बेटी और चार वर्षीय बेटा था.

आपसी विवाद की वजह से नाराज होकर महिला ने पहले अपने दोनों बच्चों को फांसी लगाकर मार डाला. इसके बाद उसने खुद को भी छत के पंखे से लटका लिया. इस तरह तीनों की मौत हो गई. उसके पति ने शव देखने के बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज किया है.
 
बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के हुलीमावु पुलिस स्टेशन के एक पुलिस हेड कांस्टेबल ने बायप्पनहल्ली में ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी. मृतक का नाम थिप्पन्ना अलुगुर था. उसने खुदकुशी से पहले कन्नड़ में एक पेज का सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा था.

Advertisement

उसमें अपनी पत्नी पार्वती और उसके पिता यमुनाप्पा को आत्महत्या करने के लिए जिम्मेदार ठहराया थाा. थिप्पन्ना उत्तर कर्नाटक के विजयपुरा जिले के सिंधगी शहर के पास हंडिगानुरू गांव का रहने वाले थे. तीन साल पहले उनके गृहनगर की रहने वाली पार्वती से शादी हुई थी. वो बेंगलुरु में किराए के मकान में रहते थे.

दंपती की कोई संतान नहीं है. खुदकुशी वाले दिन पार्वती से उनकी तीखी बहस हुई थी. थिप्पन्ना के सुसाइड नोट के मुताबिक रात में थोड़ी देर बाद उनके ससुर यमुनाप्पा ने उन्हें फोन किया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया. इसके बाद उन्होंने हीलालिगे रेलवे स्टेशन और कार्मेलरम रेलवे फाटक के बीच खुदकुशी कर ली.

थिप्पन्ना ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था, "मैं अपनी पत्नी पार्वती और ससुर यमुनाप्पा द्वारा यातना और उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर रहा हूं. 12 दिसंबर को, उन्होंने मुझे शाम 7.26 बजे फोन किया. 14 मिनट तक बात करने के दौरान मुझे धमकाया. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं मर जाऊं, नहीं तो वे मुझे मार देंगे.''

Live TV

Advertisement
Advertisement