उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक महिला अधेड़ के गले में गमछा फंसाकर घसीटते हुए थाने ले गई. महिला ने चेन स्नेचिंग का आरोप लगाते हुए उसे जमकर पीटा. सरेआम रोड पर हंगामा होते देख लोगों की भीड़ लग गई. इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो सामने आने के बाद एएसपी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
जानकारी के अनुसार, यह मामला मंझनपुर कोतवाली के जिला अस्पताल का है. पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला का पूरब शरीरा गांव निवासी रामाधार से किसी बात को लेकर कई दिन पहले विवाद हो गया था.
रविवार को रामाधार अपनी पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर जा रहा था. जैसे ही महिला ने रामाधार को देखा वह गुस्से को काबू में नहीं कर पाई और रामाधार का कॉलर पकड़कर अस्पताल परिसर में ही पिटाई शुरू कर दी.
यहां देखें वीडियो
हंगामा होते देख लोगों की भीड़ लग गई. स्थानीय लोगों ने महिला को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी. इसके बाद महिला ने रामाधार के गले में गमछा डाला और घसीटते हुए करीब एक किलोमीटर तक मंझनपुर कोतवाली पहुंची. वहां कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने दोनों पक्षों की बात सुनी और दोनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिला रामाधार पर केस दर्ज कराने पर अड़ी रही.
इसके बाद रामाधार की ओर से भी कई लोग आ गए, उन लोगों ने इंस्पेक्टर को पूरी बात बताई. इसके बाद पुलिसकर्मियों व प्रत्यक्षदर्शियों के समझाने के बाद महिला मानी. दोनों पक्षों ने सुलह समझौता कर लिया.
एएसपी बोले- वीडियो वायरल हुआ है, कराई जा रही है जांच
वहीं इस मामले में जब ASP समर बहादुर से बात की तो उनका कहना था कि मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने एक आदमी का कॉलर पकड़ रखा है. इस प्रकरण की जांच के लिए थाना प्रभारी को कहा गया है. जो भी सत्यता पाई जाएगी, उसके आधार पर कार्रवाई होगी.