तेलंगाना के मिर्यालगुडा शहर में एक 25 वर्षीय महिला के साथ चलती ट्रेन में छेड़खानी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. आरोपी शराब के नशे में धुत था. पीड़िता कोच के टॉयलेट से बाहर निकलकर हाथ धो रही थी, तभी आरोपी छेड़छाड़ करने लगा. इसी दौरान ट्रेन का ब्रेक लगा और दोनों बाहर नीचे की ओर गिर पड़े. रेलवे पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना मंगलवार को हुई है. हैदराबाद के एक निजी स्कूल में शिक्षिका महिला सिकंदराबाद से ट्रेन में चढ़ने के बाद अकेले आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जा रही थी. विशाखा एक्सप्रेस मिर्यालगुडा रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी. उसी वक्त 30 वर्षीय व्यक्ति ने नशे में धुत होकर पीड़िता के साथ दुर्व्यवहार किया और उसे गलत तरीके से छूने लगा.
अचानक लोको पायलट ने ट्रेन का ब्रेक लगा दिया. इसकी वजह से दोनों स्लीपर कोच से नीचे गिर गए. इसमें दोनों को गंभीर चोटे आई हैं. इस वाकए को देखकर ट्रेन में मौजूद लोग दंग रह गए. आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को सूचित किया. जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ यात्रियों से घटना की जानकारी मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे. दोनों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने उपर लगे आरोपों से इनकार किया है. उसका कहना है कि वो अचानक ब्रेक लगने की वजह से गिरने लगा, तो उसने महिला का हाथ पकड़ लिया. झटके के कारण दोनों ट्रेन से गिर गए. हालांकि, आरोपी शराब के नशे में धुत था, इस बात की पुष्टि हो गई है. पीड़िता के पति की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करेक पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
बताते चलें कि इसी साल अप्रैल में मुंबई में लोकल ट्रेन में एक महिला के साथ छेड़छाड़ की सनसनीखेज घटना सामने आई थी. पीड़ित महिला एक योग टीचर है. वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ मुंबई के बांद्रा से गोरेगांव के बीच यात्रा कर रही थी. इसी दौरान आरोपी ने भीड़ का फायदा उठाकर उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. महिला ने चिल्ला कर अपने दोस्त को बुला लिया.
इसके बाद दोनों ने मिलकर आरोपी को पकड़ लिया. उसे अगले स्टेशन पर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी की पहचान प्रवीण विश्वकर्मा के रूप में हुई थी. पीड़िता के दोस्त ने यात्रियों के साथ मिलकर आरोपी की जमकर पिटाई की थी. इसके बाद उसे रेलवे पुलिस को सौंप था. आरोपी जोगेश्वरी का रहने वाला है. उसके खिलाफ पुलिस केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.