scorecardresearch
 

शारीरिक संबंध की मांग करता था देवर, भाभी ने कराई उसकी हत्या तो गांव वालों ने पहनाई चप्पलों की माला

पति की मौत के बाद देवर अपनी भाभी से शारीरिक संबंध बनाने की मांग करता था. देवर का कहना था कि वह उसका ख्याल रखता है. इसलिए उनकी शारीरिक जरूरतें पूरी की जाएं. देवर की प्रताड़ना से तंग आकर भाभी ने दो लोगों के साथ मिलकर उसकी हत्या करा दी. पुलिस ने आरोपी भाभी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

तेलंगाना (Telangana) के महबूबाबाद (Mahmudabad) जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला को चप्पल की माला पहनाकर पूरे इलाके में परेड कराई गई. महिला ने दो लोगों से अपने देवर की हत्या करवा दी. 

Advertisement

वहीं, महिला ने भी देवर की हत्या करवाने की बात कबूल करते हुए कहा है कि पति की मौत के बाद देवर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की जिद करता था. तंग आकर उसने यह कदम उठाया. मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है.

पुलिस महिला को पकड़कर लाई थाने 

जानकारी के मुताबिक, महबूबाबाद के दोरनाकल पुलिस के मुताबिक सोमवार शाम को एक महिला को चप्पल की माला पहनाकर परेड कराई. ससुराल वालों का कहना था कि महिला ने अपने देवर राजू की हत्या की है. वहीं, महिला ने भी देवर की हत्या कराने की बात कबूल की है. पुलिस ने मौके पर जाकर महिला को लोगों के चंगुल से बचाया और थाने लेकर आई.

आरोपी भाभी को पहनाई गई चप्पलों की माला.
आरोपी भाभी को पहनाई गई चप्पलों की माला.

कबूल की देवर की हत्या की बात

Advertisement

महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी पति की 6 साल पहले मौत हो चुकी है. देवर राजू उससे शारीरिक संबंध बनाने की मांग करता था. देवर कहता था कि वह उसका ख्याल रखता है, इसलिए उसकी इच्छा पूरी करूं. रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर मैंने दो लोगों के साथ मिलकर प्लान बनाया और देवर राजू की हत्या करा दी. बाद में शव को गांव में दफना दिया था. 

लापता राजू की मिली थी लाश, तो खुला राज

बताया गया कि कई दिनों से लापता राजू की दोरनाकल पुलिस थाने की सीमा ने लाश मिली थी. पुलिस ने शव की पहचान पास के गांव के रहने वाले राजू में की थी. पुलिस मामले में छानबीन कर रही थी. इसी बीच उसकी भाभी पर ससुरालवालों और ग्रामीणों ने राजू की हत्या का शक जाहिर कर चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया था. 

पुलिस का कहना है कि मामले में हत्या का मामला दर्ज करके भाभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है. 

Advertisement
Advertisement