दिल्ली के शाहदरा के विवेक विहार थाना क्षेत्र स्थित डीडीए के एक फ्लैट में बेड बॉक्स में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. 30 वर्षीय महिला की पहचान पंजाब की रहने वाली अंजू उर्फ अंजलि के रूप में हुई है. वो बिहार में रहने वाले अपने पति से अलग रह रही थी. इसके साथ ही लंबे समय से माता-पिता के संपर्क में भी नहीं थी. उसके माता-पिता पंजाब के लुधियाना में रहते हैं. पुलिस ने उनको सूचित कर दिया है. एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
एक वरिष्ठ पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को महिला का शव बेड बॉक्स में कंबल में लिपटा हुआ मिला था. इस घर के मालिक विवेकानंद मिश्रा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. मृतक महिला के माता-पिता को पहचान के लिए यहां लाने के लिए पुलिस की एक टीम लुधियाना भेजी गई. महिला के माता-पिता बहुत गरीब हैं. महिला शादीशुदा थी, लेकिन अपने पति से अलग दिल्ली में रहती थी. फ्लैट से दुर्गंध आने के बाद पड़ोसियों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी थी.
पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बताया कि पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची, तो उन्होंने घर को बाहर से बंद पाया. पिछले दरवाजे के पास खून के निशान थे. दरवाजा तोड़कर अंदर जाने के बाद महिला का सड़ा हुआ शव बेड बॉक्स के अंदर मिला. शव को कंबल में लपेटा गया था. महिला ने हाथ में लाल चूड़ियां पहन रखी थीं. इस मामले की शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि विवेकानंद मिश्रा गुरुवार रात और शुक्रवार दोपहर को फ्लैट पर आया था.
बताते चलें कि जनवरी में दिल्ली के गाजीपुर में एक महिला का जला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया था. उसे एक सूटकेस के अंदर रखकर जला दिया गया था. जांच में पुलिस को मालूम हुआ कि महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी और लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसे जला दिया गया था. सीसीटीवी में रिकॉर्ड गाड़ी के नम्बर के जरिए पुलिस आरोपी के पास पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी अमित तिवारी को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया था.
पुलिस जांच में पता चला कि 25 जनवरी को आरोपी ने महिला को खोड़ा कालोनी के घर में गला दबाकर मार डाला था. इसके बाद उसने लाश को ठिकाने लगाने के लिए महिला के एक सूटकेस में डाला और फिर दिल्ली के गाजीपुर में ले जाकर सूटकेस समेत उसे आग लगा दी. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका साथी उसके साथ ही खोड़ा कॉलोनी में रहता था. उसने उसके साथ ही मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था.