scorecardresearch
 

महिलाओं से बलात्कार और ब्लैकमेलिंग का खेल... WhatsApp हैक कर बीवी ने खोली पोल, शातिर शौहर को ऐसे पहुंचाया जेल

महाराष्ट्र के नागपुर में बलात्कार, ब्लैकमेलिंग और पत्नी के साथ प्रताड़ना का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बीवी ने अपने ही शौहर के काले कारनामों का खुलासा करते हुए उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी दूसरी महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र के नागपुर में बलात्कार, ब्लैकमेलिंग और पत्नी के साथ प्रताड़ना का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बीवी ने अपने ही शौहर के काले कारनामों का खुलासा करते हुए उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी दूसरी महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल करता. उनके साथ बलात्कार करता. अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठता. इतना ही नहीं अपनी बीवी को अक्सर प्रताड़ित करता रहता था.
 
जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम अब्दुल शारिक कुरैशी (32), जो कि नागपुर के टेक बाजार इलाके में पान की दुकान चलाता था. वो बहुत शातिर और हैवान है. अपने बीवी के साथ अक्सर मारपीट करता था. उसके साथ जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाने की कोशिश करता था. इसके साथ पराई महिलाओं को जाल में फंसाकर उनका यौन शोषण करता था. उसके निशाने पर ज्यादातर दूसरे धर्म की महिलाएं रहती थीं. वो उन्हें गुमराह करने के लिए झूठ बोलता था.

Advertisement

24 वर्षीय पीड़ित महिला को अपने शौहर की हरकतों पर शक होने लगा. उसने अपने एक रिश्तेदार की मदद से उसके फोन को क्लोन करके उसका व्हाट्सऐप को हैक कर लिया. उसने जब उसका व्हाट्सऐप चेक किया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसे पता चला कि आरोपी के कई महिलाओं से संबंध हैं. इनमें नाबालिग लड़कियां भी शामिल हैं. उसने उनके अश्लील वीडियो और तस्वीरें बनाई हैं. उनके जरिए वो उन महिलाओं और लड़कियों को ब्लैकमेल कर रहा था.

आरोपी दूसरी महिलाओं के सामने अलग-अलग नामों से जाता था. उनसे कहता था कि वो अविवाहित है. महिलाएं उसकी जाल में फंस जाती थी. इसके बाद वो उनको अलग-अलग होटलों में लेजाकर उनके साथ बलात्कार करता था. उनके अश्लील वीडियो बना लेता था. उसके जरिए ब्लैकमेल करते हुए उनसे पैसे मांगता था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित महिला अपने शौरह की शिकार कुछ महिलाओं से बात करके उनसे शिकायत दर्ज कराने में कामयाब हो गई.

Advertisement

उसके अनुरोध करने के बाद 19 साल की एक पीड़िता सामने आई. उसे आरोपी अब्दुल शारिक कुरैशी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया. उसने खुलासा किया कि कुरैशी ने उसे खुद को साहिल शर्मा बताया था. उसने अपनी धार्मिक आस्था छिपाई. उसने पीड़ित लड़की को बताया कि वो शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है. लेकिन उसने उससे शादी करने का वादा किया. पीड़िता पड़ोसी जिले की रहने वाली है और पढ़ाई के लिए पिछले कुछ समय से नागपुर में रह रही थी.

पचपौली पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "पीड़िता बहुत डरी हुई थी. उसे हमारी टीम ने शिकायत दर्ज कराने और आरोपी को सजा दिलाने के लिए परामर्श दिया था. आरोपी अब्दुल शारिक कुरैशी ने उसकी सोने की अंगूठी बेंचकर पैसे ले लिए थे. उसकी बीवी ने पीड़िता को पुलिस के सामने पेश किया और बताया कि वो एक समय में चार से पांच महिलाओं को धोखा दे रहा था. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है." 

इनपुट- दिव्येश सिंह
Live TV

Advertisement
Advertisement