scorecardresearch
 

कुत्‍ते के पिंजड़े में महिला को 20 दिन बंद करके रखा, फिर...

महिला को किडनैप किया गया. छोड़ने के बदले में डेढ़ करोड़ से ज्‍यादा की मांग की गई. हालांकि, किसी तरह महिला ने अपनी जान बचाई और पुलिस के पास पहुंची. इस मामले में तीन अपहरणकर्ता शामिल बताए जा रहे हैं. अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. हालांकि, पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है.

Advertisement
X
कुत्‍ते के पिंजड़े में रखा गया महिला को कैद (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी )
कुत्‍ते के पिंजड़े में रखा गया महिला को कैद (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी )

एक महिला को किडनैप किया गया, फिर उसे 'कुत्‍ते के पिंजड़े' में 20 दिन कैद रखा गया. किडनैपर्स ने महिला को छोड़ने के बदले डेढ़ करोड़ रुपए से ज्‍यादा की फिरौती मांगी. हालांकि, महिला किसी तरह इन बदमाशों के चंगुल से आजाद हो गई. अब पुलिस किडनैपर्स की तलाश कर रही है. 

Advertisement

जिस महिला को किडनैप किया गया, वह शंघाई (चीन) की रहने वाली है. किडनैपिंग की वारदात फिलीपींस में हुई. महिला 20 दिन किडनैपर्स के चंगुल में रही. बदमाशों ने डेढ़ करोड़ से ज्‍यादा की फिरौती महिला के बॉयफ्रेंड से मांगे. चीनी महिला को किडनैपर्स ने 'कुत्‍ते के पिंजड़े' में कैद रखा. 

महिला किडनैपर्स के चंगुल से मुक्‍त होने के बाद पुलिस को बरांगे अलंगिलन (Barangay Alangilan) शहर में एक दुकान में मिली. फिलीपींस का यह शहर बतंगस सिटी (Batangas City) के नजदीक है. बतंगस सिटी में ही महिला को 3 सप्‍ताह तक बंधक बनाकर रखा गया था.

जैसे ही चीनी लड़की गायब हुई, उसके बॉयफ्रेंड के पास अनजान नंबर से एक वीडियो आया, इसमें दिख रहा था कि उसकी गर्लफ्रेंड को बेसबॉल बैट से पीटा जा रहा है. 

पीड़ित महिला की निशानदेही पर उस घर पर पुलिस ने छापा मारा, जहां उसे किडनैप कर रखा गया था. लेकिन, अपहरणकर्ता वहां से फरार हो चुके थे. मौके से पुलिस को कुत्‍ते का पिंजड़ा मिला, इसके अंदर कुछ तकिया थीं. इसके अलावा एक लाल कंबल भी बरामद हुआ. 

Advertisement

2 चीनी, एक फिलीपींस का नागरिक था वारदात में शामिल! 
चीनी महिला एंजेल्‍स सिटी (Angeles City) से किडनैप हुई, वह वारदात वाले दिन अपने बॉयफ्रेंड के साथ क्‍लब गई थी. इसके बाद वह 17 सितंबर को पुलिस को मिली.

चीनी लड़की के बॉयफ्रेंड ने बताया कि उसे किडनैप कर फॉर्च्‍युनर से ले जाया गया. किडनैपिंग करने वाले लोगों में दो चीनी और एक फिलीपींस का नागरिक था. 

वहीं इस मामले में बिग्रेडियर जनरल जोस मेलेनसिया नारर्टाज जूनियर का बयान भी आया. उन्‍होंने कहा है कि जो भी अपराधी इस वारदात में शामिल थे, उनको जल्‍द से जल्‍द गिरफ्तार किया जाएगा. ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा जो आम जनता को अपने फायदे के लिए निशाना बना रहे हैं.


 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement