scorecardresearch
 

भुवनेश्वर कांड: मारपीट करने पर बॉयफ्रेंड को किया किडनैप, बहन के प्रेमी ने दिया साथ, पुलिस का बड़ा खुलासा

ओडिशा के भुवनेश्वर में एक शख्स के अपहरण कांड की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पीड़ित शख्स का अपहरण उसकी लिव इन पार्टनर ने चार लोगों के साथ मिलकर किया था. इसमें उसने अपनी बहन के प्रेमी की मदद ली थी. आरोपियों ने 10 लाख की फिरौती की मांग भी की थी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

ओडिशा के भुवनेश्वर में एक शख्स के अपहरण कांड की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पीड़ित शख्स का अपहरण उसकी लिव इन पार्टनर ने चार लोगों के साथ मिलकर किया था. इसमें उसने अपनी बहन के प्रेमी की मदद ली थी. आरोपियों ने 10 लाख की फिरौती की मांग भी की थी. पुलिस ने उनके पास से दो कार, आठ मोबाइल फोन, एक लकड़ी की छड़ी और एक तख्ता भी जब्त किया है.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात खारवेल नगर पुलिस स्टेशन में एक कॉल आई थी. इसमें बताया गया कि 28 वर्षीय सोमनाथ स्वैन का अपहरण कर लिया गया है. उसके परिवार से उसकी रिहाई के लिए 10 लाख रुपए मांगे गए हैं. यह कॉल सोमनाथ की बहन अंजिता नायक ने की थी. उसने बताया कि पीड़ित की लिव इन पार्टनर प्राप्ति शर्मा को उसके अपहरण के बारे में जानकारी हो सकती है.

पुलिस आयुक्त एस देव दत्ता सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल फोन डेटा की मदद से छह घंटे के भीतर इस मामले को सुलझा लिया गया. जमशेदपुर की प्राप्ति शर्मा सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि सोमनाथ पिछले तीन साल से प्राप्ति शर्मा के साथ लिव इन में झारपड़ा में रह रहा था. 30 मार्च को उनका आपस में झगड़ा हुआ, क्योंकि उसे शक था कि उसका किसी और से संबंध है.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस तीखी नोकझोंक के बीच सोमनाथ ने अपनी लिव इन पार्टनर पर हमला कर दिया. इसके बाद प्राप्ति शर्मा ने अपनी बड़ी बहन को घटना के बारे में बताया. उसने घटना की जानकारी अपने प्रेमी आकाश को दे दी. उसने सोमनाथ के अपहरण की साजिश रच डाली. वो अपने तीन साथियों के साथ कार में उसके घर पहुंचा. उसका अपहरण कर लिया. उसे एक होटल में रखा गया.

इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित सोमनाथ की बहन अंजिता को कॉल करके 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग कर डाली. इसके साथ ही उसे यह भी धमकी दी कि यदि वो पुलिस को सूचना देगी तो सोमनाथ को जान से मार डालेंगे. लेकिन पीड़ित के परिवार के पास उतने पैसे नहीं थे, इसलिए उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया. पुलिस की कई टीमों को सोमनाथ की तलाश में लगाकर बरामद कर लिया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement