scorecardresearch
 

महिला ने खुद की किडनैपिंग का ड्रामा रच पति से ऐंठे फिरौती के लाखों रुपये! और फिर...

महिला ने अपनी झूठी किडनैपिंग की बात पति को मैसेज कर बताया. उसने कहा कि रिहाई के लिए किडनैपर्स को 5 लाख की फिरौती चाहिए. पत्नी के किडनैप होने की बात पता चलते ही पति ने कथित किडनैपर को 5 लाख रुपये दे दिए.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला का पति अस्पताल में था भर्ती
  • घर में महिला ने रची किडनैपिंग की साजिश
  • जुआ खेलने की आदी थी महिला

स्पेन की एक महिला (Spanish Woman) ने अपनी ही किडनैपिंग (Kidnapping) का ड्रामा रचा. महिला ने जुए (Gambling) की अपनी लत के चलते फर्जी किडनैपिंग का जाल बुना और अपने बीमार पति से फिरौती के नाम पर लाखों रुपये ऐंठ लिए. उसने इन पैसों से जुआ खेला. लेकिन जब इस मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया. आइए जानते हैं पूरा मामला.. 

Advertisement

'मिरर यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, एक स्पेनिश महिला ने जुए की अपनी लत के चलते गजब का ड्रामा रचा. दरअसल, महिला बिंगो कार्ड्स (Bingo Cards) खेलने की आदी थी. इसके लिए जब उसे अधिक पैसों की जरूरत हुई तो उसने खुद की किडनैपिंग (Woman Kidnap) का ड्रामा रच दिया, वो भी तब जब उसका पति अस्पताल में भर्ती था. 

महिला ने अपनी झूठी किडनैपिंग की बात पति को मैसेज कर बताया. उसने कहा कि रिहाई के लिए किडनैपर्स को 5 लाख की फिरौती चाहिए. पत्नी के किडनैप होने की बात पता चलते ही पति ने कथित किडनैपर को 5 लाख रुपये दे दिए. 

ऐसे खुली महिला की पोल

फिरौती के रुपये मिलते ही महिला बिंगो कार्ड खरीदने में जुट गई, ताकि वह जुआ खेल सके. इधर, महिला के पति ने किडनैपर्स को रकम देने के बाद पुलिस को खबर कर दी. पुलिस ने जब मोबाइल नंबर्स को ट्रैक किया, तो पता चला इन सबके पीछे एक महिला है. उसी ने अपनी किडनैपिंग की बात पति को बताकर फिरौती के रुपये दिलवाए थे. जबकि असल में वो ना तो किडनैप हुई थी और ना ही किसी ने उसे पकड़ रखा था. 

Advertisement

जिसके बाद पुलिस ने महिला को एक कसीनो से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है, लेकिन केस की सुनवाई चल रही है. फर्जी किडनैपिंग और फिरौती के मामले में उसे जेल हो सकती है. 

Advertisement
Advertisement