scorecardresearch
 

'पति की हत्या करके आई हूं साहब', 7 साल के बेटे को लेकर थाने पहुंची महिला

जालौन के उरई थाना क्षेत्र में पति की शराब की लत से परेशान पत्नी ने कुल्हाड़ी से हमला करके उसकी हत्या कर डाली. उस समय उसका सात साल का बेटा भी वहीं मौजूद था. फिर बेटे को थाने लेकर थाने पहुंची और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने महिला को तुरंत हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement
X
सांकितिक तस्वीर (PTI)
सांकितिक तस्वीर (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 7 साल के बेटे के सामने की पति की हत्या
  • हत्या करने के बाद थाने पहुंची महिला
  • पुलिस के सामने कबूल किया जुर्म

उत्तर प्रदेश के जालौन में महिला ने सात साल के बेटे के सामने पति पर कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या कर डाली. हत्या के बाद वह बेटे को लेकर थाने पहुंची और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस जैसे ही महिला को लेकर उसके घर पहुंची तो कमरे में खून से लथपथ पति का शव पड़ा हुआ था. यह नजारा देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक मामला उरई थाना क्षेत्र के उमरार खेड़ा गांव का है. पुलिस ने महिला को तुरंत हिरासत में ले लिया. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान संदीप उर्फ कल्लू के रूप में हुई है. उसकी पत्नी संध्या ने कुल्हाड़ी से हमला करके उसकी हत्या कर दी.

पुलिस को संध्या ने बताया कि संदीप को शराब पीने की बुरी लत थी. उसकी इसी आदत के कारण घर में रोज झगड़े होते थे. वह शराब पीकर उसे और बेटे को मारता-पीटता था. रविवार देर रात भी वह शराब पीकर घर आया और उससे मारपीट करने लगा. फिर लड़ झगड़ कर सो गया. संध्या ने बताया कि उसे संदीप पर इतना गुस्सा आ रहा था कि उसने कुल्हाड़ी से उसे काट डाला. जिस समय उसने पति की हत्या की. उस समय उसका सात साल का बेटा भी वहीं था.

Advertisement

संध्या के बेटे ने पुलिस को बताया कि पापा शराब पीकर घर आए थे. मम्मी से लड़ने के बाद वह सो गए. फिर मम्मी ने कुल्हाड़ी से पापा पर दो बार हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई.

उधर, जालौन के एसपी रवि कुमार का कहना है कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. आए दिन पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था, इस झगड़े से तंग आकर महिला ने कुल्हाड़ी से काटकर पति की हत्या कर दी. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है.

Advertisement
Advertisement