28 वर्षीय एक महिला ने एक शिवसेना नेता पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. महिला नवी मुंबई की रहने वाली है. उसने थाने में अपनी शिकायत दी है, जिसमें कहा गया है कि एक शिवसेना नेता और उसके बेटे ने उसे और उसकी मां को कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया. वो उन दोनों को ब्लैकमेल भी कर रहा था. इससे तंग आकर उसने पुलिस को अपनी शिकायत दी है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में अभी तक केस दर्ज नहीं किया है.
पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, आरोपी नेता उसको उसके पति से तलाक दिलाने में मदद कर रहा था. लेकिन मदद के नाम पर पहले उसने उसकी मां के साथ रेप किया. उसके बाद ब्लैकमेल करते हुए उसे भी अपनी हवस का शिकार बनाया. इतना ही नहीं पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए उसके बेटे ने भी उनके साथ बलात्कार किया. दोनों आरोपी मां और बेटी अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर उनकी इज्जत बार-बार लूट रहे थे.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला ने शनिवार को शिवसेना नेता और उनके बेटे के खिलाफ शिकायत लेकर अंबोली पुलिस स्टेशन का दरवाजा खटखटाया. इस मामले में अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. पीड़िता की शिकायत के आधार पर अभी जांच चल रही है. पुलिस जांच में सत्यता पाए जाने के बाद ही इस मामले में केस दर्ज किया जाएगा. महाराष्ट्र में राजनेताओं द्वारा इस तरह के कई वारदात सामने आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: स्कूल में मोबाइल पर अश्लील फिल्म देख लंच ब्रेक में मासूम बच्ची को बनाया हवस का शिकार
बताते चलें कि पिछले साल एकनाथ शिंदे गुट के शिवनेता सांसद राहुल शेवाले पर दुबई में रहने वाली एक महिला ने रेप का आरोप लगाया था. पीड़िता ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को इस बारे में पत्र भी लिखा था. उसमें लिखा था कि शेवाले ने साल 2020 में उनसे शादी का वादा किया था. उनका कहना था कि उनकी पत्नी के साथ उनके संबंध ठीक नहीं हैं. ऐसे में वह जल्द तलाक लेंगे. उन्होंने उसके के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया था.
महिला ने यह भी आरोप लगाया था कि राहुल शेवाले की झूठी शिकायत पर दुबई में उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. जेल से छूटने के बाद वह भारत लौट आई है. शेवाले की वजह से उसका बिजनस तबाह हो गया है. हालांकि, सांसद की पत्नी कामिनी शेवाले ने इन आरोपों का खंडन किया था. उन्होंने बताया था कि महिला पिछले कुछ महीनों से उनके परिवार को ब्लैकमेल कर रही है, जिसके खिलाफ अंधेरी कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है.