कोलकाता में एक तरफ महिला सुरक्षा को लेकर हजारों लोग सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ चलती बस में एक महिला के साथ छेड़खानी की वारदात सामने आई है. महिला यात्री के विरोध के बाद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह कस्बा इलाके में चलती बस में एक महिला के साथ सहयात्री ने छेड़छाड़ कर दी. ये घटना मंगलवार की सुबह करीब 9.30 बजे हुई. इसके बाद 20 साल की महिला ने चिल्लाना शुरू कर दिया. यात्रियों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. आरोपी लोगों की चंगुल से निकलकर भागने की कोशिश करने लगा.
लोगों ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि पीड़िता कस्बा से फूलबागान स्थित अपने ऑफिस जा रही थी, जब ये घटना घटी.
बताते चलें कि पिछले महीने 9 तरीख को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या के मामले में लोग लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. राज्य के सभी अस्पतालों के जूनियर डॉक्टरों के साथ कई सामाजिक और राजनीतिक संगठन इस प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं. लोगों की मांग है कि पीड़िता को जल्द से जल्द इंसाफ मिले.
इस मामले की जांच पहले कोलकाता पुलिस कर रही थी. लेकिन कोलकाता हाई कोर्ट के एक आदेश के बाद सीबीआई को जांच सौंप दी गई. पिछले दो हफ्तों से सीबीआई की टीम इस मामले की जांच कर रही है. लेकिन रेप-मर्डर केस में अभी तक केवल एक ही गिरफ्तारी हो पाई है. इस वारदात के बाद पुलिस ने एक सिविक वालंटियर संजय रॉय को गिरफ्तार किया था, जो कि मुख्य आरोपी है.