तमिलनाडु के कोयंबटूर ( Coimbatore ) में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली युवती ने रैपिडो ( Rapido) ऑटो ड्राइवर पर उसके साथ छेड़छाड़ करने की शिकायक दर्ज कराई है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में चलती ऑटो से कूदने के चलते युवती को सिर और हाथ-पैर में चोट भी आई है.
पीड़िता के अनुसार, वह कोयंबटूर के राम नगर इलाके में स्थित एक प्राइवेट एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करती है. यहां वह पिछले आठ महीने से काम कर रही है. 28 अगस्त को वह किसी काम से तिरुपुर गई हुई थी. रात में तिरुप्पुर से वह होप कॉलेज पहुंची और रात करीब 12.30 बजे उसने वहां से अपने घर जाने के लिए रैपिडो के जरिए ऑटो बुक किया था.
इसी दौरान ऑटो ड्राइवर ने उसके साथ अश्लील हरकत करना शुरू कर दी. युवती के विरोध करने पर भी ड्राइवर ने छेड़छाड़ बंद नहीं की. इस दौरान युवती ऑटो से बाहर कूद गई, जिससे उसके सिर और हाथ-पैर में चोट लग गई. पीड़िता ने अपने दोस्त को फोन पर पूरी घटना की सूचना दी. जिसके बाद युवती का दोस्त उसे केएमसीएच अस्पताल लेकर पहुंचा.
महिला की शिकायत पर पीलामेडू पुलिस ने ऑटो ड्राइवर मोहम्मद सादिक (43) को गिफ्तार कर लिया है. ड्राइवर पर आईपीसी की धारा 354, 354 (ए) और तमिलनाडु महिला उत्पीड़न निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.