बिहार के शेखपुरा जिले में सदर अस्पताल से बच्चा चोरी का एक मामला पिछले दिनों सामने आया था. पुलिस आरोपी को अभी पकड़ ही नहीं पाई थी कि बरबीघा में बच्चा चोरी की घटना हो गई. इतना ही नहीं बच्चा चोरी कर भाग रही महिला को सेना की तैयारी करने वाले जवानों ने पकड़ लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.
बच्चा चोरी का यह मामला शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना के मिर्जापुर गांव का है. आरोपी महिला बच्चे की मां सरिता देवी का पीछा पटना स्टेशन से ही कर रही थी. महिला ने सरिता से दोस्ती कर ली थी. फिर उसके साथ मिर्जापुर आ गई. यहां रात में सरिता अपने रिश्तेदार के घर रुकी थी. महिला भी उसके साथ थी. मौका देखकर सुबह होने से ठीक पहले रात करीब 3 बजे महिला बच्चे को लेकर भाग गई.
तीन बजे बच्चा लेकर भागी
सरिता की नींद खुली तो उसने देखा कि उसका बच्चा गायब है तो मदद के लिए शोर मचाने लगी. गांव वालों के कहने पर महिला का पीछा किया गया. इसी बीच सड़क पर सेना की तैयारी करने वाले कुछ युवक दौड़ रहे थे. उनसे पूछने पर उन लोगों ने बताया कि एक महिला बच्चे को लेकर बरबीघा की तरफ गई है.
युवकों ने दौड़कर पकड़ा
बच्चे की मां ने युवकों से निवेदन किया कि महिला को पकड़ने में मदद करें. तैयारी करने वाले जवानों ने दौड़कर महिला को पकड़ा. फिर महिला को पुलिस के हवाले कर दिया. महिला अपना नाम नीलम देवी बता रही है.
सदर अस्पताल से गायब बच्चे से भी जुड़ सकता है तार
महिला के संबंध में जानकारी को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है. पुलिस सदर अस्पताल से गायब हुए बच्चे को लेकर भी छानबीन कर रही है. सरिता देवी ने बताया कि इस महिला ने बच्चा चोरी होने को लेकर सतर्क भी मुझको किया और कहा कि सदर अस्पताल से भी एक बच्चा गायब हो गया था. इस आधार पर पुलिस भी छानबीन करने में जुट गई है. सदर अस्पताल से गायब बच्चे का तार भी इस मामले में जुड़ सकता है.
(इनपुट- अरुण साथी)
ये भी पढ़ें