scorecardresearch
 

नोएडा: कोरोना से मृत मरीजों के मोबाइल चुराने वाली महिला गिरफ्तार, 6 मोबाइल फोन जब्त

नोएडा पुलिस ने एक महिला सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार किया है, इस महिला पर आरोप है कि यह अस्पताल में भर्ती कोविड-19 मरीज़ों के मोबाइल फोन चोरी कर लिया करती थी. कई मोबाइल फोन तो मरीजों की मौत के बाद चोरी किए.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला से पुलिस ने जब्त किए कई मोबाइल
  • आए दिन अस्पताल से चोरी हो रहे थे मोबाइल
  • संविदा पर सफाईकर्मी का काम करती है महिला

कोरोना काल मे जहां लोग परेशान हैं, गमजदा हैं, मुसीबतों से घिरे हुए हैं, वहीं कुछ लोग हैं जो इस आपदा में भी बदमाशी करने से नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-39 के एक अस्पताल से सामने आया है, पुलिस ने यहां से एक सफाई कर्मचारी महिला को गिरफ्तार किया है, इस महिला पर आरोप है कि यह अस्पताल में भर्ती कोविड-19 मरीज़ों के मोबाइल फोन चोरी कर लिया करती थी. कई मोबाइल फोन तो मरीजों की मौत के बाद चोरी किए.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक यह महिला कोरोना से मरे हुए लोगों और गंभीर रूप से बीमार लोगों के मोबाइलों को चोरी करती थी. नोएडा सेक्टर-39 थाना पुलिस ने आरोपी मीना को बुधवार की दोपहर, सेक्टर-41 के गेट नंबर 3 के बाहर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला के कब्जे से सारे मोबाइल ले लिए हैं.

पूरा मामला ऐसे है कि सेक्टर-39 में स्थित कोविड केयर हॉस्पिटल में आए दिन मरीजों के मोबाइल चोरी होने की शिकायतें मिल रहीं थीं. पुलिस और अस्पताल प्रशासन मामले की छानबीन कर रहे थे. इसी दौरान पता चला कि संविदा पर सफाई कर्मी के तौर पर नौकरी करने वाली मीना, चोरी के मोबाइल फोन लेकर गेट नंबर-3 से सेक्टर-41 के लिए जा रही है. पुलिस ने अस्पताल से बाहर निकलते हुए मीना को गिरफ्तार कर लिया है. मीना के पास से चोरी किए गए 6 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं.

Advertisement

दिल्लीः प्रेमिका ने नंबर ब्लॉक किया तो प्रेमी ने मिलने बुलाया, फिर लात-घूंसों से पीटकर मार डाला

आरोपी मीना उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर इलाके की रहने वाली है, पुलिस अफसरों का कहना है कि जल्द से जल्द मोबाइल मालिकों की पहचान कर उनको या उनके रिश्तेदारों को यह मोबाइल फोन वापस दिए जाएंगे.

पुलिस पूछताछ में इस महिला ने बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है, महिला ने पुलिस को बताया कि किसी-किसी मरीज की हालत ज्यादा खराब होने पर या फिर उसकी मौत हो जाने पर वह धीरे से मरीज के पास जाकर उसका मोबाइल फोन गायब कर दिया करती थी, क्योंकि परिवार के लोग मौत के बाद परेशान हाल में होते थे और कोविड-19 मरीज की लाश भी सीधे परिवार को जल्दी नहीं सौंपी जाती है, लिहाजा वो उनके मोबाइल फोन चोरी करने में कामयाब हो जाती थी. महिला ने बताया कि कोरोना मरीज अकेला रहता था. उसके साथ कोई नहीं रहता है. इससे उसको चोरी करने में आसानी हो जाती थी.

 

Advertisement
Advertisement