scorecardresearch
 

मास्क और ब्लैक गॉगल वाली चोरनी, CCTV में कैद करतूत देखकर सब हैरान

गोरखपुर में इन दिनों एक वीडियो(सीसीटीवी फुटेज) तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक चोरनी की करतूत कैद हुई है. इस क्लिप को जिसने भी देखा वो हैरान रह गया. एक ज्वेलरी शॉप में ब्लैक गॉगल और मास्क लगाकर घुसी महिला ने ऐसी हरकत की, जिससे दुकान के मालिक ही नहीं बल्कि पुलिस के भी होश उड़े हुए हैं.

Advertisement
X
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरनी
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरनी

यूपी के गोरखपुर में एक महिला ने चोरी की सनसनीखेज वारदात अंजाम दी है. उसकी हाथ की सफाई सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. हालांकि, इस वारदात को एक सप्ताह हो चुका है लेकिन अभी भी वो पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला चोर की तलाश कर रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि गोरखपुर के गोलघर बलदेव प्लाजा स्थिति बेचू लाल सर्राफ की दुकान में एक महिला 17 नवंबर को नेकलेस लेने पहुंची. दुकान में मौजूद कर्मचारियों और दुकान के मालिक ने उसे कई नेकलेस दिखाए. इसी दौरान उसने नेकलेस के दो डब्बे एक साथ लिए. 

दुकान में मौजद किसी शख्स को भनक नहीं लगी

इसमें से डब्बों को एक-दूसरे पर रखा और बड़े ही शातिराना अंदाज में उसने नेकलेस पार कर दिया. दुकान के मालिक या उसके कर्मचारियों को इसकी भनक तक नहीं लग पाई. इसके बाद महिला आराम से वहां से निकल गई.

सीसीटीवी फुटेज देख खिसक गई पैरों तले जमीन

वहीं, दुकान बंद करने से पहले जब रोज की तरह मिलान किया गया तो एक नेकलेस गायब मिला. इस पर दुकान मालिक के पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने सीसीटीवी फुटेज देखने शुरू किए. 

Advertisement

ब्लैक गॉगल और मास्क लगाए हुई थी चोरनी

इसमें दिखा कि एक महिला हरे रंग की साड़ी पहनकर आती है. जो कि ब्लैक गॉगल और मास्क लगाए हुई थी. नेकलेस देखने के दौरान एक डब्बे को पल्लू के नीचे छुपा कर लेकर चली जाती है.

करीब सात लाख रुपये है नेकलेस की कीमत

दुकान के मालिक गौरव सर्राफ का कहना है कि चोरी हुए नेकलेस की कीमत करीब सात लाख रुपये है. महिला के खिलाफ कैंट थाना पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस का कहना है कि महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उसकी तलाश की जा रही है.


 

Advertisement
Advertisement