scorecardresearch
 

कूरियर बॉय का ड्रेस, नकली पिस्तौल और लूटपाट... ऐसे नाकाम हुई एक बेरोजगार लड़की की खौफनाक साजिश

दिल्ली के छावला इलाके में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक ऐसी लड़की को गिरफ्तार किया है, जो कि अपने ही अमीर पड़ोसी को लूटने के लिए उसके घर गई थी. आरोपी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए 'कूरियर बॉय' का भेष धारण किया था.

Advertisement
X
दिल्ली के छावला इलाके में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दिल्ली के छावला इलाके में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

दिल्ली के छावला इलाके में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक ऐसी लड़की को गिरफ्तार किया है, जो कि अपने ही अमीर पड़ोसी को लूटने के लिए उसके घर गई थी. आरोपी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए 'कूरियर बॉय' का भेष धारण किया था. लूट में नाकाम होने के बाद वो फरार हो गई थी, लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए उसकी पहचान कर ली और गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान छावला के सोमेश विहार निवासी रेखा कुमारी के रूप में हुई है. उसके पास से एक कूरियर बैग, एक खिलौना पिस्तौल, दस्ताने, दो रस्सियां, एक छाता और एक हेलमेट बरामद किया गया है. वो में पहले सिविल डिफेंस कर्मचारी रह चुकी है, लेकिन नौकरी चली जाने के बाद बेरोजगार हो गई थी. ऐसे में पैसों के बिना उसे अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा था.

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया कि रेखा के घर के बगल में एक अमीर परिवार रहता था. उस परिवार की एक महिला दिन में घर में अक्सर अकेली रहती थी. ऐसे में रेखा ने उसे लूटने की योजना बनाई. साजिश के तहत 23 मई को उसने कूरियर बॉय भेष धारण किया. लोगों से अपनी पहचान को छिपाने के लिए उसने अपने चेहरे को तौलिए से ढक लिया और हेलमेट पहन लिया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि रेखा ने अपने बैग में एक खिलौना पिस्तौल, दस्ताने, रस्सी और कपड़े रखे थे. उसके हाथ में एक कूरियर बैग था और उसके सिर पर एक छाता था. वो अपने पड़ोसी के घर पर सुबह करीब 11.30 बजे पहुंची. महिला से डिलीवरी पेपर पर साइन करने के लिए एक पेन मांगा. जब वो पेन लेने के लिए अंदर गई, तो उसने पीछे उसे पकड़ लिया और नकली पिस्तौल उसे डराने लगी.

महिला पर दबाव बनाने के लिए उसे पिस्तौल की बट से बहुत मारा, जिससे कि उसका चेहरा लहूलुहान हो गया. पीड़िता मदद के लिए चिल्लाने लगी. उसकी आवाज सुनकर उसके पड़ोसी आने लगे तो आरोपी डर कर वहां से भाग गई. पड़ोसी के घर की सीढ़ियों पर अपने कपड़े बदल लिए. कुछ देर बाद वापस पीड़िता के घर आ गई. वहां एकत्र लोगों के साथ शामिल हो गई, ताकि कोई उस पर शक न कर सके. 

इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो आरोपी की पहचान हो गई. लेकिन इसी भनक लगते ही वो घर से फरार हो गई. 24 मई को पुलिस को सूचना मिली कि वो सोमेश विहार में छिपी हुई है. इसके बाद पुलिस ने अपना जाल बिछाया और आरोपी को धर दबोचा. आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वो पैसों की तंगी से जूझ रही थी, इसलिए ऐसा किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement