scorecardresearch
 

फतेहाबाद: वाटर टैंक में महिला और दो बच्चों की लाश, हादसा, आत्महत्या या हत्या?

हरियाणा के फतेहाबाद में एक महिला और उसके दो बच्चों का शव घर में बने वाटर टैंक में मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ये घटना हादसा है या आत्महत्या, पुलिस इसकी जांच में जुटी है.

Advertisement
X
वाटर टैंक में गिरी महिला और उसके दो बच्चे, पुलिस मामले की जांच में जुटी (फोटो आजतक)
वाटर टैंक में गिरी महिला और उसके दो बच्चे, पुलिस मामले की जांच में जुटी (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वाटर टैंक में महिला और दो बच्चों की लाश मिली
  • हादसा या आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

फतेहाबाद के भट्टूकलां में एक महिला और उसके दो बच्चों की वाटर टैंक में लाश मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. ये हत्या है या फिर आत्महत्या, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.   

Advertisement

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को वाटर टैंक से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भट्टूकलां भेज दिया. सोमवार शाम को भट्टूकलां की गुज्जर कॉलोनी निवासी करीब 28 वर्षीय रजनी, उसकी करीब पांच वर्षीय बेटी साक्षी और दो साल के बेटे चेतन के शव घर के आंगन में बने वाटर टैंक में गिरे मिले.  

लोगों का कहना है कि घर में बने वाटर टैंक में पहले बच्चे गिर गए थे. फिर महिला उन्हें बचाने के लिए कूद गई और तीनों की मौत हो गई. पड़ोस के लोगों ने महिला और बच्चों को बचाने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली, फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. 

देखें: आजतक LIVE TV

इस मामले में डीएसपी सतेंद्र कुमार का कहना है कि भट्टूकलां में महिला और उसके दो बच्चों की लाश वाटर टैंक में डूबी हुई मिली हैं. तीनों की मौत के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.  मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है और उसके परिवार के लोग मौके पर पहुंचेंगे जिसके बाद बयान लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement