उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के मसूरी कस्बे में 35 वर्षीय महिला की दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है. महिला के पति ने कथित तौर पर छोटी सी बात से भड़ककर उसे चाकू मार दिया. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान शादाब के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (रूरल) इराज राजा ने बताया कि बुधवार की रात शादाब ने अपनी पांच साल की बेटी सबा को बेडशीट लाने के लिए कहा, लेकिन वह खेलने में व्यस्त थी और उसने ऐसा नहीं किया. शादाब को इस बात पर इतना ज्यादा गुस्सा आया कि उसने अपनी पत्नी शबाना उर्फ शब्बो की पिटाई कर डाली. इसपर जब उसने विरोध किया तो उसने चाकू से कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने बताया कि महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि महिला के पिता अली हसन ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
करवा चौथ के दिन पत्नी पर जानलेवा अटैक
हाल में उत्तर प्रदेश के हरदोई से ऐसा ही एक दर्दनाक मामला सामने आया था. यहां करवा चौथ के दिन पति-पत्नी में किसी बात पर विवाद हो गया. विवाद के बाद आरोपी पति ने पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें महिला लहूलुहान हो गई. पति ने पत्नी के चेहरे और गर्दन पर दर्जनभर से ज्यादा बार चाकू से हमला कर दिया.
महिला पर अटैक होता देख उसके पड़ोसी महिला को बचाने दौड़े, जिसके बाद आरोपी अपनी पत्नी को लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग गया. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. महिला के चेहरे से लेकर पैर तक करीब एक दर्जन जगहों पर चाकू के घाव लगे. रिपोर्ट के मुताबिक महिला की हालत गंभीर है.