नए साल के जश्न के बीच गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक वहशी शख्स ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद दो साल के मासूम बच्चे को उसके शव के पास बिलखता हुआ छोड़कर फरार हो गया. जाते समय उसने फ्लैट का मेन गेट भी लॉक कर दिया. करीब 24 घंटे तक मासूम बच्चा रोता रहा. उसके रोने की आवाज सुनकर सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस गेट तोड़कर फ्लैट के अंदर पहुंची तो सन्न रह गई.
बेडरूम में बेड के बगल में खून से लथपथ महिला की लाश पड़ी हुई थी. उसके पास बैठा एक मासूम बच्चा बिलख-बिलख कर रो रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बच्चे को एक संस्था के हवाले किया गया है, ताकि फौरी तौर पर उसकी देखभाल हो सके. इधर पुलिस मृतक महिला के पति की तलाश कर ही रही थी कि सूचना मिली कि उसने गाजियाबाद के कौशांबी मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली है. महिला और पुरुष दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, दिल झकझोर देने वाली ये वारदात गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 3 में हुई है. यहां एस ब्लॉक में 15वें फ्लोर पर गौरव शर्मा (30) अपने परिवार के साथ रहते थे. परिवार में उनकी पत्नी लक्ष्मी रावत (23) और दो साल का एक बेटा था. आगरा रहने वाला ये परिवार 6 महीने पहले ही यहां शिफ्ट हुआ था. बताया जा रहा है कि पड़ोसियों को कल रात से ही फ्लैट के अंदर से बच्चे की रोने की आवाज आ रही थी. लेकिन घर दरवाजा बाहर से बंद था. लोगों ने इसकी सूचना सिक्योरिटी गार्ड को दी.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर बनाया वीडियो, ब्लैकमेल कर लूटे 43 लाख...एक गलती ने युवक को बनाया कंगाल
सिक्योरिटी गार्ड ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो लक्ष्मी रावत की मौत हो चुकी थी. उनके शव के पास खून बह रहा था. उसके शरीर पर धारदार हथियार से हमले के कई निशान थे. पास में एक मासूम बच्चा बैठकर रो रहा था. छानबीन करने पर पुलिस को पता चला कि मृतिका का पति गौरव गायब है. लक्ष्मी का मोबाइल फोन भी नहीं मिला. पुलिस ने मृतिका के परिजनों को सूचित करके गौरव की तलाश शुरू कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद वो गाजियाबाद आ गया था.
सोमवार को उसने कौशांबी में मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली है. लेकिन अपने पीछे एक बिलखते मासूम के साथ वो कई सारे सवाल छोड़ गया है. अभी तक पुलिस को पता नहीं चल पाया है कि यदि गौरव ने अपनी पत्नी की हत्या की है, तो उसके पीछे की वजह क्या थी? आखिर हत्या के बाद उसने अपनी पत्नी का मोबाइल फोन गायब क्यों किया? क्या मोबाइल में ऐसा कोई राज था, जिसे वो जगजाहिर नहीं होने देना चाहता था? गुरुग्राम पुलिस इन सभी सवालों के जबाव तलाशने में लगी हुई है.