scorecardresearch
 

फेसबुक पर दोस्ती के बाद वीड‍ियो कॉल‍िंग से खींचे महिला के अश्लील फोटो, फ‍िर शुरू हुआ ब्लैक‍मेल‍िंग का खेल

फेसबुक पर दोस्ती के बाद वीड‍ियो कॉल‍िंग के दौरान एक मह‍िला के अश्लील फोटो ले ल‍िए गए और फ‍िर नए-नए नंबरों से ब्लैकमेल‍िंग का स‍िलस‍िला शुरू हुआ. मह‍िला ने 50 हजार रुपये दे भी द‍िए लेक‍िन ब्लैकमेल‍िंग फ‍िर भी बंद नहीं हुई. हारकर मह‍िला पुल‍िस की शरण में पहुंची. यह मामला राजस्थान के धौलपुर ज‍िले का है.

Advertisement
X
Reprsentaive image
Reprsentaive image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फेसबुक पर महिला को दोस्ती पड़ी भारी
  • महिला के बनाए गए अश्लील फोटो
  • सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल

सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करना महिलाओं को भारी पड़ सकता है. ऐसा ही एक मामला धौलपुर जिले में सामने आया है जहां कुछ युवकों ने फेसबुक पर पहले एक महिला से दोस्ती की और उसके बाद वीडियो कॉलिंग पर बातचीत के दौरान महिला के कुछ फोटो खींच लिए.

Advertisement

अब इन युवकों द्वारा सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित महिला को लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा है. ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़ित महिला की ओर से धौलपुर ज‍िले के सदर थाना पर युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित महिला ने बताया कि वह पहली क्लास तक पढ़ी-लिखी है. उसके मोबाइल पर ओमप्रकाश का फोन आया जो उससे फोन पर मजाक करने लगा. इसके बाद महिला ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया. इसके बाद सतीश नाम के युवक का फोन आया और वह धमकी देने लगा कि तुमने ओमप्रकाश का नंबर क्यों ब्लॉक कर दिया. जिस पर महिला ने ये नंबर भी ब्लाक कर दिया.

अश्लील फोटो फेसबुक पर डालने की म‍िली धमकी  

Advertisement

इसके बाद अलग-अलग नंबरों से पीड़ित महिला के पास कभी कॉल तो कभी वीडियो कॉल आने लगे और पचास हजार रुपये की मांग करने लगे. साथ ही धमकी देने लगे कि यदि तुमने रुपये नहीं दिए तो हम तेरे पति को जान से मार देंगे. हमारे पास तेरे अश्लील गंदे फ़ोटो हैं, उनको फेसबुक पर डाल देंगे.

करीब दो महीने पहले सतीश का फोन आया कि मुझे पचास हजार रुपये दे दो, मैं आपके पास रामअवतार नामक युवक को भेज रहा हूं. इसके बाद रामअवतार घर के बाहर आया और पीड़ित महिला ने रामअवतार को पचास हजार की बजाय तीस हजार रुपये छत से फेंककर दिए लेकिन कुछ दिन बाद फिर धमकी आने लगी और ब्लैकमेल करने लगे.

50 हजार रुपये की ड‍िमांड 

उसके बाद राजू नामक युवक का फोन आया कि मुझे पचास हजार रुपये दे दो, नहीं तो तेरे अश्लील गंदे फोटो फेसबुक पर डाल दूंगा. मैं तेरे पास एक लड़का भेज रहा हूं. जिसके बाद वह लड़का महिला के पास आया और बीस हजार रुपये ले गया. 

पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित महिला ने बताया है कि ओमप्रकाश, सतीश, प्रवेश, रामअवतार, दीपक मुझे सभी मिलकर ब्लैकमेल कर रहे हैं. यह सभी लोग नए-नए नंबर से फोन कर रहे हैं. पीड़ित महिला ने बताया कि इन लोगों ने फेसबुक से मेरा नंबर लिया था. पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

सदर थाना एसएचओ दीपक बंजारा ने बताया कि सदर थाना इलाके की रहने वाली एक युवती ने थाने पर रिपोर्ट दी है जिसमें उसने बताया कि उसका एक मित्र सतीश जो वीडियो कॉल पर बात करता था. कुछ दिनों पश्चात इन दोनों के आपसी बातों में अश्लील फोटो ले ल‍िए और उनको वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग कर पैसे ऐंठने के लिए धमकाने लगा. महिला द्वारा पुलिस थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है. सतीश और उसके अन्य साथी जो इन कारणों में लिप्त हैं, उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement