हरियाणा के सोनीपत में एक महिला पहलवान निशा और उसके भाई सूरज की गोली मारकर हत्या कर दी गई. महिला पहलवान की मां को भी गोली मारी गई है.
शुरुआती खबरों में महिला पहलवान के नाम को लेकर भ्रम की स्थिति रही जिसके चलते एक नेशनल लेवल की रेसलर के साथ इस वारदात के होने की बात कही गई. इस खबर के कुछ देर बाद ही नेशनल लेवल की महिला पहलवान निशा दहिया ने खुद वीडियो संदेश जारी कर अपने सुरक्षित होने की जानकारी दी.
क्या है घटना?
दरअसल, सोनीपत के गांव हलालपुर में जिस महिला पहलवान की हत्या की गई, उसका नाम निशा है. निशा के भाई सूरज की भी हत्या की गई है. इस हमले में मां को भी गोली मारी गई है. दोनों भाई बहन की हत्या के बाद ग्रामीणों में भारी रोष देखने को मिला. ग्रामीणों ने अकादमी में जमकर तोड़फोड़ की. गुस्साए ग्रामीणों ने कुश्ती अकादमी में आग भी लगा दी.
National level wrestler #NishaDahiya is alive & safe. Nisha speaks exclusively to India Today. pic.twitter.com/ObvVVQ165H
— IndiaToday (@IndiaToday) November 10, 2021
सोनीपत के एसपी राहुल शर्मा ने बताया है कि शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि लड़की यहां प्रैक्टिस करने आती थी, उसकी और उसके भाई की गोली मारकर हत्या की गई है, यहां के कोच और उसके अन्य साथियों द्वारा. लड़की की मां भी घायल है, जो पीजीआई रोहतक में है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
वहीं, निशा के कजिन ने भी कोच पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि कोच पवन और उसके साथी सचिन ने इस घटना को अंजाम दिया है. पहले इन्होंने निशा को गोली मारी और फिर उसकी मां को अकेडमी बुलाया. मां पर भी गोली चलाई और बाद में भाई को भी गोली मार दी जिसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः