scorecardresearch
 

मर्डर केस में फंसे ओलंपियन सुशील कुमार, क्या पहलवान-क्रिमिनल गठजोड़ का अंजाम है वारदात?

पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में गिरफ्तार ओलंपिक पदक विजेता रेसलर सुशील कुमार को लेकर कई तरह के खुलासे हो रहे हैं. इस हत्याकांड के पीछे पहलवानों और क्रिमिनल के बीच गठजोड़ की कहानी भी सामने आ रही है.

Advertisement
X
रेस्लर सुशील कुमार (फाइल फोटो)
रेस्लर सुशील कुमार (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुशील की गिरफ्तारी के बाद हो रहे कई खुलासे
  • नीरज बवानिया गैंग से संपर्क में था सुशील कुमार!

पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में ओलंपिक पदक विजेता रेसलर सुशील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर सागर धनकड़ की हत्या का आरोप है. आजतक को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि सागर की हत्या के पीछे पहलवान और क्रिमिनल के बीच गठजोड़ भी है. इस मामले में एक नाम सामने आया है. वह है सोनू महाल का.

Advertisement

बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन मृतक पहलवान सागर धनकड़ के साथ सोनू महाल भी था. पिटाई में वह घायल हो गया था. सोनू महाल, दिल्ली और हरियाणा से वांटेड क्रिमिनल संदीप काला उर्फ काला जठेड़ी का भांजा बताया जाता है. सागर धनकड़ के साथ रहने वाले सोनू महाल पर 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

आरोप है कि छत्रसाल स्टेडियम में रेसलर सुशील कुमार और उसके साथ आए लोगों ने सागर, काला जठेड़ी के भांजे सोनू और अमित नाम के शख्स की पिटाई की थी. सुशील भी काला जठेड़ी के सम्पर्क में था लेकिन इस झगड़े में बात बिगड़ गई. संदीप काला उर्फ काला जठेड़ी हरियाणा का रहने वाला है और फिलहाल फरार है.

अब बात करते हैं सुशील के गुट की. आज तक को जो एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है, उसके मुताबिक छत्रसाल स्टेडियम में सागर, अमित और सोनू की पिटाई करने के लिए सुशील कुमार के साथ दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया के गुर्गे आए थे. नीरज बवानिया पर एक वक्त दिल्ली पुलिस ने 5 लाख का इनाम रखा था.

Advertisement


दो साल पहले अरेस्ट हुआ था नीरज
2 साल पहले ही दिल्ली पुलिस ने नीरज को गिरफ्तार किया था. नीरज जेल से अपना गैंग चलाता है. मतलब साफ है कि सुशील के साथ अब नीरज बवानिया और उसके गैंग के लोग हैं. हत्याकांड के बाद मौके से एक स्कॉर्पियो गाड़ी मिली थी, जो नीरज बवानिया के मामा के गांव में रहने वाले शख्स की है.

दिल्ली ने जमीन कब्जा करने के लिए पहलवानों का इस्तेमाल होता है. व्यापारी ब्याज पर देते हैं. पहलवाल पैसा वसूली करते हैं. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वेस्ट दिल्ली और आउटर दिल्ली में कई व्यापारी हैं, जो ब्याज पर पैसे देते हैं और जब कोई शख्स पैसे नहीं लौटता तो उसकी प्रापर्टी के कागजात जबरदस्ती या पहलवानों के दम पर व्यापारी अपने नाम लिखवाते हैं.

हैरानी बस इस बात की है कि एक ओलंपिक पदक विजेता जिसने देश विदेश में पहलवानी के दम पर अपनी पहचान बनाई पैसे कमाए यहां तक कि सरकारी नौकरी भी कर रहा था वो आखिर कैसे पहलवान और क्रिमिनल के इस गठजोड़ का हिस्सा बन गया. खैर पूरे मामले की पुलिस तफ्तीश कर रही है.

क्या है हत्या की वजह?
सुशील के फ्लैट में सागर और सोनू किराए पर रहते थे. दोनों ने फ्लैट खाली करने से इनकार कर दिया. इसके बाद सुशील और दोस्तों ने दोनों को पीटा, जिसमें सागर ने दम तोड़ दिया. इसके बाद सुशील फरार हो गया. एक दिन सुशील दिल्ली आया और पैसे लेकर फिर पंजाब की ओर निकल पड़ा.  वह अपनी ट्रैकिंग से बचने के लिए फोन नहीं रख रहा था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement