scorecardresearch
 

यमुना एक्सप्रेस वे पर 'स्पीड लिमिट' नियम की उड़ीं धज्जियां, 200 प्रति घंटे की रफ्तार से भागीं गाड़ियां

यमुना एक्सप्रेस वे पर एक तय स्पीड लिमिट से ज्यादा रफ्तार पर गाड़ियां नहीं चलाई जा सकती हैं. ऐसा होने पर तुरंत ऑनलाइन ही चालान काट दिया जाता है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जहां पर तीन गाड़ियां 200 प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही हैं.

Advertisement
X
यमुना एक्सप्रेस वे पर 'स्पीड लिमिट' नियम की उड़ीं धज्जियां ( सांकेतिक फोटो)
यमुना एक्सप्रेस वे पर 'स्पीड लिमिट' नियम की उड़ीं धज्जियां ( सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाने की अनुमति
  • एक्सप्रेस वे पर स्पीडोमीटर तैनात, नियम टूटने पर कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे पर रेसिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि 180 से 200 की स्पीड पर एक्सप्रेस वे पर कारों को दौड़ाया गया था. कार रेसिंग के शौकीनों ने खुलेआम ट्रैफिक के नियमों की धज्जियां उड़ाईं और एक्सप्रेस वे पर सफर करने वाले लोगों की जान को जोखिम में डाल दिया.

Advertisement

अब पुलिस ने इस मामले का संज्ञान ले लिया है और जांच की जा रही है. जानकारी दी गई है कि 26 जनवरी के दिन इस एक्सप्रेस-वे पर रेसिंग कारें फर्राटा भर हवा से बातें कर रही थीं. एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें जबरदस्त तरीके से दौड़ती हुई गाड़ियां नजर आ रही हैं. एक के बाद एक तीन गाड़ियां फुल स्पीड से निकल गईं.

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सवाल उठने लगे कि दोषियों पर कार्रवाई कब, जब एक्सप्रेस वे पर एक स्पीड लिमिट तय की गई है, फिर इन लोगों ने 180 से 200 की रफ्तार पर गाड़ी कैसे भगा ली? पुलिस का कहना है कि उन्होंने दोषियों की तलाश शुरू कर दी है.

अब जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल दिसंबर में ही यमुना एक्सप्रेस वे पर स्पीड लिमिट को लेकर नियमों में बड़ा बदलाव किया गया था. गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगाते हुए स्पीड को 80 किलोमीटर प्रति घंटा सेट कर दिया गया था. पहले ये स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहती थी. भारी वाहनों के लिए तो स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक कर दी गई थी. 

Advertisement

यहां ये जानना जरूरी है कि यमुना प्राधिकरण टाइम मॉनिटरिंग की जरिए जेवर और आगरा के अलग-अलग इलाकों में टाइम बूथ लगाए गए हैं. प्राधिकरण की तरफ से एक्सप्रेस वे पर स्पीडोमीटर भी लगाए गए हैं. अगर वाहन तय लिमिट से ज्यादा स्पीड में पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. 

Advertisement
Advertisement