scorecardresearch
 

यमुना नगरः सिलेंडर चोरी करते पकड़े गए तो ग्रामीणों ने आधे सिर मुंडवा दिए

यमुना नगर के एक गांव में सिलेंडर चोरी करते समय पकड़े जाने के बाद आरोपियों को सजा दिलाने के लिए पंचायत बुलाई गई जिसमें इन लोगों के सिर के आधे बाल काटने का फरमान सुना दिया गया.

Advertisement
X
पंचायत के फैसले के बाद तीनों लोगों के सिर के आधे बाल काटे गए
पंचायत के फैसले के बाद तीनों लोगों के सिर के आधे बाल काटे गए
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पकड़े गए दो बेगमपुर, एक देवधर का बताया जा रहा
  • यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा
  • चोरों के सिर के आधे बाल काटकर छोड़ने का आदेश

यमुना नगर के देवधर गांव से चोरी करते पकड़े गए तीन चोरों को ग्रामीणों ने अनोखी सजा देकर छोड़ दिया. तीनों के सिर के आधे बाल काट दिए गए और बाल काटते समय का वीडियो बनाकर छोड़ दिया गया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक देवधर गांव निवासी विक्रम के घर से तीन चोर सिलेंडर चोरी कर रहे थे, जिन्हें ग्रामीणों द्वारा रंगे हाथों पकड़ लिया गया. पकड़े गए दो युवक बेगमपुर और एक युवक देवधर का ही बताया जा रहा है.

पंचायत ने सुनाई यह सजा

तीनों युवकों को भरी पंचायत में बुलाया गया, फिर पंचायत ने फैसला सुनाया कि तीनों चोरों के सिर के आधे बाल काटकर छोड़ दिया जाए. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के साथ ऐसा भी बताया जा रहा है कि ग्रामीण काफी समय से गांव में स्मैक बेचने वालों और स्मैक का नशा करने वालों से परेशान हैं.

इसे भी क्लिक करें - इश्क का इंतकामः पूर्व प्रेमी ने लड़की को घर से बुलाकर 7 बार चाकू से गोदा, दर्दनाक मौत

Advertisement
एक के बाद एक तीनों युवकों के आधे सिर मुंडवाते ग्रामीण
एक के बाद एक तीनों युवकों के आधे सिर मुंडवाते ग्रामीण

 

आरोप है कि स्मैकबाज नशा खरीदने के लिए गांव में चोरियों की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इस लिए राह से भटके गांव के ऐसे युवकों को सबक सिखाने के लिए उनके सिर के आधे बाल काट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. ताकि नशा और चोरी करने से पहले उन्हें कुछ लिहाज शर्म आए और वह स्मैक का नशा करने जैसी घटिया आदतों को छोड़ दें.

हालांकि पुलिस इस मसले पर कुछ भी कहने से बच रही है. इस मामले में प्रताप नगर के एसएचओ का कहना है कि उन्हें किसी की कोई शिकायत नहीं मिली है. उनसे जब पूछा गया कि वायरल वीडियो में स्मैक को लेकर ग्रामीण कुछ बोल रहे हैं तो उन्होंने कहा कि उन्हें मामले की कोई जानकारी नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement