scorecardresearch
 

काला जठेड़ी के बाद कैदी योगेश टुंडा ने की शादी, गर्लफ्रेंड के साथ आर्य समाज मंदिर में लिए फेरे

गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी के शादी रचाने के बाद अब एक और गैंगस्टर दूल्हा बन गया है. दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर योगेश टुंडा 6 घंटे की पैरोल पर बाहर आकर अपनी गर्लफ्रेंड से विकासपुरी की आर्य समाज मंदिर में शादी की. शादी के बाद कोर्ट के आदेश पर योगेश टुंडा को वापस जेल भेज दिया गया.

Advertisement
X
काला जठेड़ी के बाद गैंगस्टर योगेश टुंडा बना दूल्हा.
काला जठेड़ी के बाद गैंगस्टर योगेश टुंडा बना दूल्हा.

गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या में शामिल गैंगस्टर योगेश टुंडा शुक्रवार को शादी के बंधन में बंध गया. शादी के बाद कोर्ट के आदेश पर योगेश टुंडा को वापस जेल भेज दिया गया. इस शादी समारोह में सुरक्षा कारणों के चलते मीडिया को कवरेज की इजाजत नहीं दी गई. बताया जा रहा है कि योगेश टुंडा के गर्लफ्रेंड की कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड नहीं है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, गैंगस्टर योगेश टुंडा की गर्लफ्रेंड ने कोर्ट में याचिका की थी कि शादी के लिए योगेश टुंडा को पैरोल दिया जाए. इसके बाद कोर्ट ने दी इजाजत दी. गैंगस्टर योगेश टुंडा और उसकी गर्लफ्रेंड की शादी शुक्रवार को विकासपुरी की आर्य समाज मंदिर में हुई. इस शादी के लिए योगेश टुंडा को कोर्ट ने 6 घंटे की पैरोल दी थी. शादी के दौरान दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन की टीम मौजूद थी.

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर काला जठेड़ी की शादी के लिए कोर्ट ने क्या शर्तें तय की? जानें- बारात, शादी, गृह प्रवेश के लिए आदेश में क्या-क्या है

तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या

बता दें कि योगेश टुंडा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की थी. इस हत्याकांड का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था जिसे देखकर पूरा देश दहल गया था. कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या सुनील मान उर्फ टिल्लू ताजपुरिया ने कोर्ट में करवाई थी. इसी का बदला लेने के लिए योगेश टुंडा और उसके साथियों ने जेल में टिल्लू को मौत के घाट उतार दिया था.

Advertisement

12 मार्च को काला जठेड़ी और अनुराधा की हुई शादी

इससे पहले 12 मार्च यानी मंगलवार को गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा की शादी हुई थी. इसके बाद ठीक साढ़े पांच बजे काला जठेड़ी मंडोली जेल वापस लौट गया था. सूत्रों के मुताबिक शादी में जाने से पहले सुबह कई जेल स्टाफ और कैदियों ने काला जठेडी को बाकायदा शादी की बधाई दी थी. फिर शाम को जब वो शादी कर वापस जेल लौटा, तो बाकायदा जेल में मिठाइयां भी बंटी. जेल स्टाफ और कैदियों का मुंह मीठा किया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement