scorecardresearch
 

गाजियाबाद: नौकरी के लिए परेशान युवक ने की खुदकुशी, गार्ड केबिन में मिली लाश

युवक के खुदकुशी करने के बाद मौके पर पहुंचे यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर ने बताया कि पूरे मामले में मृतक के परिजनों से बात करने के बाद पता चला कि विभोर शर्मा पिछले करीब 5 साल से तनाव में था. तनाव की वजह परिजन स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहे हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गाजियाबाद में एक युवक ने की खुदकुशी
  • गार्ड में मिली युवक की लहूलुहान लाश

यूपी के गाजियाबाद में एक युवक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. मृतक की पहचान विभोर शर्मा के रूप में हुई है. 26 साल के विभोर की लाश लहूलुहान हालत में गार्ड केबिन में मिली थी. ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार विभोर ने कनपटी पर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या की है. आत्महत्या से पहले विभोर ने देर रात करीब 2.00 बजे परिजनों को मोबाइल पर मैसेज किया था और अपने घर से निकल गया था. 

विभोर ने मोबाइल से भेजे मैसेज में, 'माई लाइफ इज एंड' लिखा था. विभोर के परिजनों के मुताबिक वह बीते काफी समय से मानसिक रूप से परेशान था और हाल ही में उसकी नौकरी गुरुग्राम में लगी थी जहां उसे शुक्रवार को ज्वाइन करना था.

परिजन यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर विभोर ने ये कदम क्यों उठाया. विभोर की लाश सेक्टर-13 राजनगर में सर्विस लाइन स्थित मकान नंबर-13 के सामने सिक्योरिटी गार्ड के बैठने वाले केबिन में मिली.

विभोर की कनपटी पर गोली के निशान हैं और पास ही एक तमंचा भी पड़ा हुआ मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:


 

Advertisement
Advertisement