उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. आरोपियों ने घटना के बाद पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. चोरी के शक में युवक को पीटे जाने की सूचना दी गई. सूचना के मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार, 23 वर्षीय परवेज नाम का युवक खोड़ा के वंदना विहार इलाके में एक लड़की से मिलने पहुंचा था. लड़की के परिजनों को पता चला तो उन्होंने युवक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद लड़की के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी कि एक चोर उनके घर में चोरी के इरादे से आया था, जिसे लोगों ने पकड़ लिया है.
इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस घायल युवक को जिला अस्पताल ले गई, अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
वारदात को लेकर क्या बोले डीसीपी?
इस मामले में डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन विवेक यादव ने बताया कि थाना खोड़ा क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली थी कि मुस्तफाबाद लोनी का रहने वाला 23 वर्षीय परवेज नाम का युवक चोरी के शक में पीटा गया है. पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर तथ्यों की जांच की तो पता चला कि युवक वंदना विहार के निवासी संजय की बेटी का पूर्व परिचित था.
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया अरेस्ट
युवक को लड़की के पिता संजय और अन्य लोगों ने युवक को पीटा है. पुलिस जब उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची तो डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने युवक के परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.