यूपी के फतेहपुर जिले में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए सुसाइड कर लिया. मृतक युवक ने खुदकुशी से पहले एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने स्थानीय पुलिस पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने उसका शव फांसी के फंदे में लटका हुआ देखा, जिसके बाद पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई. इसके बाद उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया. लेकिन अगले दिन ही वीडियो के जरिए खुलासा हुआ कि उसने पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर अपने जीवन को खत्म किया है.
जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में 15 नवंबर 2023 को रामरतन का ट्यूबवेल में शव मिला था. इस केस में पुलिस ने पूछताछ के लिए कई लोगों को उठाया था. इसी सिलसिले में शक के आधार पर पुलिस हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मानपुर गांव के रहने वाले रामरूप लोधी को 27 जनवरी को थाने लेकर आई. आरोप है कि थाने में पुलिस ने उसके साथ मारपीट करने के साथ ही जमकर प्रताड़ित किया. इतना ही नहीं उस पर जुर्म कबूल करने के लिए पुलिस ने बहुत दबाव बनाया था.
इसके बाद भी रामरुप ने जुर्म नहीं कबूला तो पुलिस को मजबूरन उसे छोड़ना पड़ा. लेकिन उसने 29 जनवरी को दोबारा पूछताछ के लिए थाने आने को कहा गया. डरे सहमे अपने चचेरे भाई के साथ घर पहुंचे युवक ने पूरी आपबीती परिजनों को बताई और रात भर परेशान रहा. सुबह होते ही बिना किसी को कुछ बताए घर से निकलकर गांव के बाहर पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. लेकिन मरने से पहले युवक ने पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने का जिक्र एक वीडियो को बनाते हुए कर दिया. मोबाइल खेत में फेंक दिया.
सुबह खेत की तरफ गए ग्रामीणों ने देखा एक युवक पेड़ में फांसी के फंदे में लटका हुआ है. इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनो को दी गई. मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को पेड़ से उतारकर इसकी सूचना पुलिस को देते हुए शव का अंतिम संस्कार दिया. इसके बाद दूसरे दिन घटनास्थल से मृतक का मोबाइल भाई को मिला. इसमे मरने से पहले मृतक युवक ने पुलिस द्वारा किए गए प्रताड़ना का जिक्र किया गया था. बताया जा रहा है कि मृतक युवक यूपी पुलिस भर्ती की तैयारी भी कर रहा था.
मृतक के भाई श्याम सिंह ने बताया कि थरियांव थाना इंचार्ज के कहने पर पुलिस ने उसके भाई को उठा लिया. उसे थाने में बहुत मारा-पीटा गया. उसके उपर बंदूक तानकर पुलिसवालों ने उसे हत्या का जुर्म कबूल करने के लिए दबाव बनाया. घर पहुंचने पर उसका भाई बहुत रो रहा था. वो बहुत डरा हुआ था. उसकी आंखें सूज गई थीं. शरीर पर चोट के कई जगह निशान थे. उसे 29 तारीख को दोबारा बुलाया गया था. इससे वो बहुत डर गया था. थाने जाने की जगह उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
मृतक के चचेरे भाई शोभराज लोधी ने बताया कि पुलिस ने रामरूप को धमकी दी थी कि यदि वो जुर्म कबूल नहीं करेगा वो उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद कर देंगे. वो यूपी पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहा था. उसे छोड़ने के लिए पुलिसवालों ने पैसे मांगे थे. हम चाहते हैं कि आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. इसके लिए हम लोग एसपी के दफ्तर आए हैं. उनसे न्याय की मांग कर रहे हैं. उनसे मुलाकात नहीं हो पाई है. अब हम लोग सीओ साहब मिलने के लिए दोबारा आएंगे.
सीओ सिटी वीर सिंह ने बताया कि राम रतन रैदास नामक एक शख्स के हत्या का केस थरियांव थाने में दर्ज है. इसी केस के सिलसिले में हुसैनगंज के रहने वाले रामरूप लोधी से पूछताछ की गई थी. उसे 27 जनवरी को थाने बुलाया गया था. उससे सीडीआर और साक्ष्य के आधार पर पूछताछ की गई थी. उसे वापस पूछताछ के लिए 29 जनवरी को बुलाया गया था. लेकिन 28 जनवरी को ही उसने खुदकुशी कर लिया. उसके द्वारा बनाए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है. पुलिस जांच कर रही है.