scorecardresearch
 

ओडिशा: वन विभाग की महिला गार्ड का आरोप, CRPF जवान बताकर शख्स ने किया रेप

जानकारी के मुताबिक घटना सुंदरगढ़ जिले के बनोई क्षेत्र की है. जहां कलिंगा गौरव परीड़ा नामक युवक ने खुद को सीआरपीएफ का जवान बताते हुए वन विभाग की महिला गार्ड से कथित तौर पर बलात्कार किया. इतना ही नहीं पीड़ित महिला के घर से कीमती सामान के साथ नकद 50,000 रुपये लेकर फरार हो गया था.

Advertisement
X
CRPF जवान बताकर किया रेप (सांकेतिक फोटो)
CRPF जवान बताकर किया रेप (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला गार्ड ने रेप का लगाया आरोप
  • आरोपी शख्स ने खुद को बताया था CRPF जवान

ओडिशा में हैवानियत की हवस में अंधे एक युवक ने खुद को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) का जवान बताकर वन विभाग की महिला गार्ड से कथित तौर पर बलात्कार किया. मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की पुष्टी राउरकेला एसपी मुकेश कुमार भामू ने की.

Advertisement

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना सुंदरगढ़ जिले के बनोई क्षेत्र की है. जहां कलिंगा गौरव परीड़ा नामक युवक ने खुद को सीआरपीएफ का जवान बताते हुए वन विभाग की महिला गार्ड से कथित तौर पर बलात्कार किया. इतना ही नहीं, पीड़ित महिला के घर से आरोपी कीमती सामान के साथ नकद 50,000 रुपये लेकर फरार हो गया था.

इस मामले को लेकर पीड़ित महिला ने बनोई थाने में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई. महिला ने FIR में कहा कि उसने खुद को सीआरपीएफ का जवान बताया. इसके बाद जबरन शारीरीक संबंध बनाया और दो दिनों तक मेरे घर में ही ठहरा रहा. 

और पढ़ें- इटावा: रिटायर्ड हेडमास्टर पर 4 साल की बच्ची से रेप का आरोप, गिरफ्तार

महिला की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरु की. जांच में पता चला की कलिंगा गौरव परीड़ा वन विभाग की महिला गार्ड पर धौंस जमाने और उसके साथ बलात्कार करने के लिए खुद को सीआरपीएफ का जवान बताया. हालांकि पुलिस ने परीड़ा को नयागढ़
जिला के सरनकुल क्षेत्र से गिरफ्तार किया. 

Advertisement

आजतक ने इस मामले को लेकर राउरकेला एसपी मुकेश कुमार भामू से बात की. एसपी ने बताया कि गौरव परीड़ा नाम का एक युवक ने खुद को सीआरपीएफ का जवान बता कर वन विभाग की महिला गार्ड से कथित तौर पर बलात्कार किया. पुलिस ने आरोपी को धारा 392 और 376 के तहत गिरफ्तार कर जिला कोर्ट के लिए चालान कर दिया है. हालांकि इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है कि आरोपी सीआरपीएफ का जवान ही है.

 

Advertisement
Advertisement