बिहार के दरभंगा में पिस्टल लोड करते समय अचानक चली गोली से युवक घायल हो गया. इस घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की मानें तो ये लोग अपराधी किस्म के थे, जो किसी वारदात को अंजाम देना चाहते थे.
दरभंगा के सिंघवारा थाना क्षेत्र में शनिवार रात को ये घटना हुई. बताया गया है कि यहां के निवासी संजय मिश्रा के घर के सामने स्थित किराना की दुकान पर पांच लोग खड़े थे. राकेश मिश्रा नाम के युवक द्वारा पिस्टल लोड की जा रही थी, उसी दौरान अचानक गोली चल गई, जो नवीन झा के पेट में लगी.
गोली चलने के बाद मची अफरातफरी
गोली लगने के साथ ही नवीन खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा. इस घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं आरोपी राकेश मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी अशोक कुमार प्रसाद ने बताया कि ये अपराधी किस्म के लोग हैं, जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े थे. पिस्टल को लोड करते समय गोली चल गई, जिससे नवीन झा घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी राकेश मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है.
हालांकि, जिस पिस्टल से गोली चली वो अभी तक पुलिस को नहीं मिल सकी है. इन लोगों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. पुलिस का मानना है कि ये सभी शराब का धंधा करते हैं. हालांकि इस मामले में पुलिस गिरफ्त में आए राकेश मिश्रा से पूछताछ कर रही है.
(इनपुट-प्रह्लाद कुमार)
ये भी पढ़ें