scorecardresearch
 

दिल्ली: छोटे ने की बड़े भाई की हत्या, लाश को प्लास्टिक शीट में लपेटकर पार्क में फेंका

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या के आरोपी ने अपने पिता के साथ मिलकर शव को प्लास्टिक के शीट में लपेटकर पार्क में भी फेंक दिया और इसके बाद अगली रात को थाने पहुंचकर अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. एक भाई ने अपने दूसरे भाई की घर के अंदर ही हत्या कर दी और फिर पिता के साथ मिलकर शव को प्लास्टिक शीट में लपेटकर घर के बगल के पार्क में फेंक दिया. फिर अगली रात खुद ही थाने पहुंच कर हत्या का गुनाह भी स्वीकार कर लिया.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के मुताबिक 13-14 दिसंबर की रात करीब 2:15 बजे मंगोलपुरी थाने में ललित कुमार नाम का एक 23 साल का युवक पहुंचा और उसने कहा कि उसने अपने बड़े भाई जय किशन की हत्या कर दी है. 

ललित ने पुलिस को बताया कि उसने बॉडी को घर के पास वाले पार्क में फेंक दिया है जिसके बाद पुलिस ने जाकर बॉडी को बरामद किया और फिर हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज कर ललित को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में ललित ने बताया कि उसका बड़ा भाई जय किशन नशे का आदी था, वह अक्सर घर में पैसे के लिए झगड़ा किया करता था. 12 दिसंबर की शाम जब घर में कोई भी मौजूद नहीं था तो जयकिशन ने मां की पिटाई कर दी थी. 

हत्या के आरोपी ललित ने बताया कि 13 दिसंबर के दिन जब घर में कोई नहीं था तो उसने हथौड़े से सिर पर वार कर जयकिशन की हत्या कर दी और लाश को बेड के नीचे छुपा दिया. 

Advertisement

आरोपी ने पुलिस को बताया, इसके बाद जब उसके पिता शाम को घर आए तो उसने उन्हें पूरी बात बताई, फिर पिता और बेचे ने बॉडी को प्लास्टिक शीट में लपेटकर घर के पास के पार्क में फेंक दिया. सबूत मिटाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने ललित के पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है.

 

Advertisement
Advertisement