scorecardresearch
 

पार्टी में हुआ बवाल, नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में बाउंसर्स ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में गार्डन गैलेरिया मॉल के बार में मामूली सी बात को लेकर हुए विवाद में बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में 8 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है.

Advertisement
X
ब्रजेश की पीट-पीट कर हुई हत्या (फाइल फोटो)
ब्रजेश की पीट-पीट कर हुई हत्या (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गार्डन गैलेरिया के लॉस्ट लेमन्स बार में हो रही थी पार्टी
  • मामूली कहासुनी से शुरू हुआ था विवाद

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में गार्डन गैलेरिया मॉल में एक पार्टी के दौरान हुए बवाल में 35 साल के शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई.

Advertisement

मृतक बिहार के छपरा का रहने वाला था. अब पुलिस ने इस मामले में गार्डन गैलेरिया के लॉस्ट लेमन्स बार के 8 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है. आरोप है कि बाउंसर्स ने बृजेश को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई.

घटना सोमवार की रात की है. मृतक बृजेश राय अपनी कंपनी द्वारा आयोजित पार्टी में गार्डन गैलेरिया के लॉस्ट लेमन्स बार में पहुंचे थे. वहां बार के कर्मचारियों से किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया. कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये विवाद पैसों को लेकर हुआ था.

जानकारी के मुताबिक विवाद के बाद बार के कर्मचारियों और बाउंसर ने उन्हें बुरी तरह पीट दिया जिसके बाद वो घायल हो गए. उन्हें जब अस्पताल में भर्ती कराया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. 

मृतक बृजेश राय नोएडा की JLN नाम की कंपनी में काम करते थे जो ई- रिक्शा की बैट्री बनाती है. कंपनी की तरफ से आयोजित पार्टी में हिस्सा लेने के लिए ही वो वहां पहुंचे थे. वो छपरा के हसनपुरा के रहने वाले थे.

Advertisement

अब पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है. बार के 14 कर्मचारियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ हो रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में आठ लोगों की पहचान हुई है.

इस मामले को लेकर नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि बृजेश के साथ बार में मारपीट की गई थी और जब उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी मौत हो गई.

उन्होंने कहा कि पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली हम मौके पर पहुंचे और मामले में हस्तक्षेप किया. उन्होंने कहा, जिस वक्त यह घटना बार में हो रही थी उस वक्त पुलिस को इसकी सूचना नहीं थी लेकिन जैसे ही हमें खबर मिली पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची.

डीसीपी रणविजय सिंह ने कहा जहां भी इस तरह की आशंका रहती है खासतौर पर रेस्टोरेंट और बार में हम वहां के लोगों के साथ लगातार मीटिंग्स करते हैं और उन्हें समझाते हैं कि ऐसे मामलों को कैसे नियत्रंति करना चाहिए.

अधिकारी ने कहा कि हम इसकी भी जांच करते हैं जिन शर्तों पर उन्हें इसे चलाने की अनुमति मिली है उन शर्तों को वो पूरा करते हैं या नहीं. उन्होंने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भी आश्वासन दिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:


 

Advertisement
Advertisement