scorecardresearch
 

टूट गई दोस्ती तो युवक ने दोस्त को चाकू मारा, फिर खुद की जिंदगी भी कर ली खत्म

केरल के कोच्चि में दोस्ती टूटने पर एक युवक इस कदर नाराज हो गया कि उसने अपने दोस्त को चाकू मार दिया और उसके बाद खुद को भी घायल कर लिया. बाद में युवक की मौत हो गई. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केरल के कोच्चि में युवक ने की खुदकुशी
  • दोस्ती टूटने से नाराज था शख्स, दोस्त पर भी किया हमला

केरल के कोच्चि में एक युवक ने दिनदहाड़े दोस्त को चाकू मारने के बाद खुदकुशी कर ली. घटना कोच्चि के कलूर की है, जहां 24 साल के इंजीनियरिंग छात्र की आत्महत्या ने सबको झकझोर दिया. मृतक क्रिस्टोफर डीक्रूज कोच्चि के थोपुम्पडी का रहने वाला था.

Advertisement

घटना कोच्चि के कलूर के स्थानीय बाजार में हुई, क्रिस्टोफर ने खुद को मारने से पहले अपने दोस्त सचिन को चाकू मार दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक सचिन ने क्रिस्टोफर से अपनी दोस्ती खत्म कर ली थी.

वो दोनों इसी मुद्दे को सुलझाने के लिए मिले थे. सचिन फिर से दोस्त बनने के लिए तैयार नहीं था, तो क्रिस्टोफर ने उसे चाकू मार दिया और उसके बाद खुदकुशी कर ली. वो अपनी गर्दन और हाथ काट कर वहीं बैठ गया और बाद में उसकी मौत हो गई. 

जानकारी के मुताबिक दोस्ती टूटने के बाद बाद क्रिस्टोफर डीक्रूज ने सचिन को व्यक्तिगत रूप से मिलने और उनके बीच के मुद्दे को हल करने के लिए एक मैसेज भेजा था. इसके बाद, दोनों कोच्चि में मिले. डीक्रूज ने कथित तौर पर सचिन से दोस्ती जारी रखने का आग्रह किया था, जिसे बाद में उसने अस्वीकार कर दिया था.

Advertisement

इसके बाद डीक्रूज ने अपने बैग में रखा मिर्च पाउडर लिया और सचिन की आंखों पर फेंक दिया. उसके बाद डिक्रूज ने चाकू लिया से सचिन का गला काट दिया.

सचिन पर हमले की जानकारी लोगों को देर से मिली क्योंकि गर्दन पर घाव के कारण वह बोल नहीं पा रहा था. सचिन का शहर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.
 

 

Advertisement
Advertisement