scorecardresearch
 

UP: मुर्गा काटने वाले चाकू से युवक की हत्या, 24 घंटे में दो आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर पुलिस ने सोमवार को हुई युवक की हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक महिला और एक पुरुष है. पुलिस ने मृतक के छोटे भाई रोहित की तहरीर पर सात आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस का कहना है कि अन्‍य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
X
मृतक (फाइल फोटो)
मृतक (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस ने हत्या को अंजाम देकर फरार हुए सात में दो आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों में से एक महिला है. सोमवार की शाम युवक की मुर्गा काटने वाली चाकू से हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

मामला बेलीपार थाना क्षेत्र के जूड़ापुर गांव का है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात 8 बजे गांव के मोड़ पर 24 साल के राहुल यादव का मुर्गा की दुकान चलाने वाले संतोष निषाद और करण निषाद से किसी बात को लेकर विवाद हो गया.

इसके बाद संतोष, करण, मनोज और पार्वती के साथ तीन अन्य आरोपियों ने राहुल पर मुर्गा काटने वाली चाकू से हमला कर दिया. घटना के समय राहुल का भाई रोहित यादव भी उसके साथ था.

गांव के मोड़ पर बैठे थे पांच से सात आरोपी

आनन-फानन में गांव के लोग घायल राहुल को पास के अस्पताल ले गए. मगर, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, मृतक के भाई रोहित ने बताया कि वो बड़े भाई राहुल के साथ बाजार से आ रहे थे. इसी दौरान मोड़ पर 5-7 आरोपी बैठे थे.

Advertisement

अचानक आरोपियों ने भाई राहुल पर चाकू से हमला कर दिया. उसने बचाने का प्रयास किया, तो उन लोगों ने उस पर भी हमला कर दिया. वो जान बचाने के लिए भागने लगा. इस बीच गांव वाले आ गए, तो आरोपी भाग गए.

मामले में गोरखपुर के एसपी साउथ एके सिंह ने बताया, "सोमवार की शाम राहुल यादव को उसके विरोधियों ने उसे चाकू मार दिया. मृतक के छोटे भाई रोहित की तहरीर पर सात आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. इनमें से दो आरोपी मनोज निषाद और पार्वती साहनी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अन्‍य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी."

Advertisement
Advertisement