scorecardresearch
 

Maharashtra : सुसाइड करने से पहले बनाया Video, फिर ट्रेन से कटकर दी जान

आर्थिक तंगी और नौकरी नहीं होने से परेशान युवक ने सुसाइड कर लिया. उसने ट्रेन के कटकर जान दे दी. मगर, युवक ने मरने से पहले वीडियो बनाया और अपनी मौत का जिम्मेदार दो लोगों को बताया. युवक ने दोनों लोगों के नाम लेते हुए कहा था कि इन लोगों की वजह से उसकी जिंदगी खराब हो गई.

Advertisement
X
मृतक युवक गिरीश.
मृतक युवक गिरीश.

महाराष्ट्र (Maharashtra) के थाने जिले के उल्हासनगर में युवक ने ट्रेन से कटकर हत्या कर ली थी. मगर, मरने से पहले उसने वीडियो बनाया था और इसे अपने परिवार वालों के अलावा दोस्तों के साथ शेयर कर दिया था. आर्थिक तंगी और नौकरी नहीं होने के चलते युवक ने आत्महत्या करने की बात वीडियो में कही है. साथ ही उसने दो लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है. अब पुलिस ने मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

दरअसल, अंबरनाथ और बदलापुर रेलवे स्टेशन के बीच पटरियों पर युवक का क्षत विक्षत शव मिला था. मृतक युवक की पहचान 35 साल के गिरीश नंदलाल चौबे के रूप में हुई थी. वह उल्हानगर के कैंप नंबर 5 इलाके में रहता था. मृतक की शादी हो चुकी थी और उसके दो बच्चे भी हैं.

दो लोगों को बताया मौत का जिम्मेदार

घटना की जानकारी मिलने के बाद कल्याण लोहमार्ग पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. पुलिस के मुताबिक युवक ने आर्थिक तंगी और नौकरी नहीं होने के कारण आत्महत्या करने की बात वीडियो में कही है. वीडियो में युवक यह कहता हुआ नजर आ रहा है कि वह जहां पर काम करता था, वहां के जय और विनोद नाम ये दो लोगों ने उसकी मालिक से चुगली की थी. 

इसके बाद मालिक ने उसे काम से निकाल दिया. तब से उसके पास नौकरी नहीं है, जिसके कारण उसने लोगों से भारी ब्याज पर रुपया लिया है. वह लोग पैसा वापस मांग रहे हैं. उसके पास न तो नौकरी है और न ही पैसा. युवक आगे यह कहता हुआ दिख रहा है कि जय और विनोद ने उसकी जिंदगी खराब कर दी है.

Advertisement

यह है पुलिस का कहना

मामले की जांच कर रही कल्याण लोहमार्ग थाना पुलिस का कहना है कि मृतक युवक के रिश्तेदार का का कहना है कि सुसाइड नोट में युवक ने 4-5 साहूकारों के नाम लिखे हैं. कुछ लोगों ने उसे 40 प्रतिशत ब्याज पर पैसा उधार दिया था. वहीं, मृतक युवक की जो वीडियो सामने आया है, उसमें भी उसने दो लोगों के नाम लिए हैं. हम मामले की जांच कर रहे हैं. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

Advertisement
Advertisement