देश की राजधानी दिल्ली डबल मर्डर से दहल गई. साउथ दिल्ली के संगम विहार में जहां आरोपियों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर चाकुओं से गोदकर बेरहमी से मार डाला. वहीं खजूरी खास इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
पहला केस साउथ दिल्ली के संगम विहार इलाके का है. जहां शुक्रवार शाम एक 26 साल के युवक को बदमाशों ने घेर लिया. युवक अपनी जान बचाने के लिए यहां वहां भागता रहा, लेकिन आरोपियों ने उसकी दौड़ा-दौड़ाकर हत्या कर दी. उसके शरीर पर चाकुओं से एक के बाद एक कई बार हमले किए. युवक चीखता रहा, चिल्लाता रहा, लेकिन आरोपियों ने उसकी एक न सुनी. संगम को गंभीर हालत में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान 26 वर्षीय संगम के रूप में हुई है.
वारदात के बाद पुलिस ने धारा 302 के तहत FIR दर्ज कर ली है. इसके साथ ही पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहचान कर ली है. वारदात साउथ दिल्ली के संगम विहार में हुई. यहां रतिया मार्ग पर बेख़ौफ़ होकर 3 बदमाशों ने युवक संगम पर हमला किया था.
वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. परिवार वाले सदमे में हैं. युवक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पिता अपने बेटे को याद कर फफक पड़ते हैं.
य़ुवक के सीने में मारी गोली
दूसरी घटना दिल्ली के खजूरी खास की है. पुलिस के मुताबिक हमें सूचना मिली कि गली नं. 21, बी-ब्लॉक श्री राम कॉलोनी में एक युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ है. मौके पर जाकर देखा तो युवक के सीने में गोली लगी हुई थी. वह खून से लथपथ था. घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान सोहेल (19 साल) के रूप में हुई है. वह अपने रिश्तेदारों के साथ रहता था. सोहेल कपड़े की फैक्ट्री में काम करता था. पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.