scorecardresearch
 

गोली लगने से बर्थडे बॉय की मौत, जानें सपा MLC के फ्लैट में चल रही पार्टी में कब-क्या हुआ

लखनऊ के लाप्लास कॉलोनी समाजवादी पार्टी के एमएलसी अनिल यादव के फ्लैट नंबर 201 की ये घटना है. बताया गया है कि यहां राकेश और उसके चार दोस्त बर्थडे पार्टी के लिए आये थे. डीसीपी सेंट्रल जोन सोमेन वर्मा ने बताया कि राकेश का बर्थडे था.

Advertisement
X
पुलिस ने चार लोगों को लिया हिरासत में.
पुलिस ने चार लोगों को लिया हिरासत में.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ की लाप्लास कॉलोनी में है फ्लैट
  • पुलिस ने चार लोगों को लिया हिरासत में
  • एमएलसी अनिल यादव के फ्लैट नंबर 201 की घटना

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बर्थडे पार्टी के दौरान चली गोली में बर्थडे बॉय की मौत हो गई. ये पार्टी समाजवादी पार्टी के एमएलसी अनिल यादव के फ्लैट में चल रही थी. बताया गया है कि पार्टी के दौरान पिस्टल से अचानक गोली चल गई. इस मामले में पुलिस ने मृतक के चार दोस्तों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. 

Advertisement

लखनऊ के लाप्लास कॉलोनी समाजवादी पार्टी के एमएलसी अनिल यादव के फ्लैट नंबर 201 की ये घटना है. बताया गया है कि यहां राकेश और उसके चार दोस्त बर्थडे पार्टी के लिए आये थे. डीसीपी सेंट्रल जोन सोमेन वर्मा ने बताया कि राकेश का बर्थडे था. पार्टी के दौरान सभी दोस्तों ने मिलकर बीयर पी, इसके बाद आपस में वे लोग पिस्टल देख रहे थे. इसी दौरान गोली चल गई, जो राकेश को लग गई. 

देखें: आजतक LIVE TV 

गोली लगने से राकेश की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, जिसमें पुलिस को पिस्टल के साथ दो मैग्जीन भी बरामद हुई हैं. पुलिस ने बताया कि राकेश लखनऊ का ही रहने वाला था. जिस पिस्टल से गोली चली, वो गैर लाइसेंसी है. ये पिस्टल पंकज की बताई गई है.

Advertisement

वहीं जब गोली चली तब पिस्टल विनय के पास थी. पंकज सपा एमएलसी के फ्लैट के केयर टेकर के नाम पर रहता है. पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement