बॉलीवुड के ड्रग्स के दलदल की जांच कर रही एनसीबी आज सुबह तीन बड़ी हीरोइनों से पूछताछ करेगी. इनमें सबसे बड़ा नाम दीपिका पादुकोण का है. क्वान कंपनी की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और दीपिका को आमने सामने बिठाकर भी पूछताछ की जाएगी. एनसीबी सवालों से लैस है. आजतक को एनसीबी के सूत्रों से ही जानकारी मिली है जिसके मुताबिक दीपिका से ये 20 सवाल पूछे जा सकते हैं. देखें वीडियो.