scorecardresearch
 
Advertisement

Ahmedabad Blast: 38 को फांसी, 11 को आखिरी सांस तक जेल! जानें कोर्ट का पूरा फैसला

Ahmedabad Blast: 38 को फांसी, 11 को आखिरी सांस तक जेल! जानें कोर्ट का पूरा फैसला

2008 के अहमदाबाद सीरियल धमाके पर फैसला आ गया है. विशेष अदालत ने 38 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है, जबकि 11 को उम्र कैद दी गई है. सीरियल ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 49 अभियुक्तों को दोषी माना था. अहमदाबाद में 26 जुलाई 2008 को ये सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे. 70 मिनट के अंदर 56 लोगों की मौत हो गई थी. इन बम धमाकों में 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे. अदालत में 13 साल से भी ज्यादा समय तक मामला चला. पिछले सप्ताह 49 लोगों को दोषी ठहराया गया था और 28 अन्य को स्पेशल कोर्ट ने बरी कर दिया था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Thirty-eight people were sentenced to die by a special court in Gujarat that convicted them in the 2008 Ahmedabad serial bomb blasts case. Eleven other convicts were sent to life in prison. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement