scorecardresearch
 
Advertisement

Goa Murder Case: इधर-उधर क्यों भागती रही मासूम बच्चे की कातिल सूचना सेठ?

Goa Murder Case: इधर-उधर क्यों भागती रही मासूम बच्चे की कातिल सूचना सेठ?

गोवा के होटल में अपने 4 साल के बेटे की हत्‍या के आरोप में गिरफ्तार AI कंपनी की CEO सूचना सेठ की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. सोमवार को गोवा पुलिस ने सूचना को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद पुलिस को 5 दिन की और रिमांड मिल गई है. अब सूचना सेठ 19 जनवरी तक पुलिस रिमांड में रहेगी. इस बीच, सामने आया कि सूचना सेठ के सिर पर 'संडे' का खौफ सवार हो गया था. वो प्रत्येक रविवार को पति की बेटे से मुलाकात नहीं करवाना चाहती थी, इसलिए इधर से इधर भाग रही थी. यही वजह है कि सूचना सेठ अपने बेटे को लेकर एक हफ्ते में दो बार गोवा पहुंची और दोनों बार रविवार की मुलाकात कराने से बचने के लिए टूर किया.

Advertisement
Advertisement