scorecardresearch
 
Advertisement

Ankita Murder Case: र‍िसॉर्ट में काम कर चुकी लड़की ने लगाए बड़े आरोप

Ankita Murder Case: र‍िसॉर्ट में काम कर चुकी लड़की ने लगाए बड़े आरोप

अंकिता भंडारी के मर्डर केस में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. वॉट्सएप चैट से पता चला है कि आरोपी पुलकित आर्य ने अंकिता को खुद के कमरे के साथ बने ज्वाइंट रूम में शिफ्ट करने को कहा था. इतना ही नहीं उसने कथित तौर पर अंकिता के साथ गलत हरकत की और बाद में माफी मांगी. वहीं, इस मामले में र‍िसॉर्ट में काम कर चुकी लड़की ने बड़ा आरोप लगाया है. लड़की का कहना है कि अंक‍िता र‍िसॉर्ट में र‍िसेप्शन‍िस्ट थी और उस र‍िसॉर्ट में घ‍िनौनी हरकतें होती थीं. देखें पूरी वीडियो.

A big revelation has been made in the Ankita murder case where a former staff of resort in which Ankita was working revealed that abhorrent activities used to be held in the resort. Watch complete video.

Advertisement
Advertisement