अंकिता मर्डर केस में आजतक को अब तक का सबसे बड़ा सबूत हाथ लगा है. आजतक को अकिंता के दोस्त पु्ष्प और पुलकित आर्या के बीच की फोन पर हुआ बातचीत मिली है. इस बातचीत में पुष्प लगातार अंकिता के बारे में पूछ रहा है और पुलकित आर्य उसे गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. पुलकित आर्य झांसा दे रहा है कि वो अंकिता के साथ लौटा था. अंकिता के कत्ल की क्या है 'इनसाइड स्टोरी' और क्या है मर्डर के पीछे का सच. जानिए.
Ankita Bhandari murder case is creating suspense after various revelations being made by police. How Was Ankita murdered and what is the inside story of this murder mystery? To know watch this video.