scorecardresearch
 
Advertisement

Ankita Murder Case: अंक‍िता ने हाल ही में शुरू की थी जॉब, पर‍िवार के सपने करना चाहती थी पूरे

Ankita Murder Case: अंक‍िता ने हाल ही में शुरू की थी जॉब, पर‍िवार के सपने करना चाहती थी पूरे

उत्तराखंड के अंकिता मर्डर केस में अब नया और बड़ा खुलासा हुआ है. अंकिता से पहले आरोपी के रिजॉर्ट में नौकरी करने वाली एक लड़की ने कई संगीन आरोप लगाए हैं. ये खुलासे होश उड़ाने वाले हैं और पुलिस - सरकार से सवाल करने वाले भी. बताया जा रहा है कि ऋषिकेश के वनंतरा रिजॉर्ट में जिस्मफरोशी रोकने की कोशिश अंकिता ने की थी, जिस वजह से उसकी हत्या कर दी गई. उसी रिजॉर्ट और आरोपों को लेकर वो सच सामने आया है जिसपर अब तक कसायबाजी ही चल रही थी. देखें अंकिता की पूरी कहानी.

Ankita murder case has a big revelation. Before Ankita, a girl who worked in the resort of the accused has made many serious allegations. It is being told that Ankita had tried to stop sexism at Vanantara Resort in Rishikesh, due to which she was murdered. Watch Ankita's full story.

Advertisement
Advertisement