अतीक अहमद को अपनी हत्या का डर था लिहाजा वो अपनी सुरक्षा बढ़ाना चाहता था. वो चाहता था कि उसके चारों तरफ यूपी पुलिस का घेरा पुख्ता हो, ताकि परिंदा भी पर नहीं मार सके. अब पुलिस की जांच में इसका खुलासा हुआ है कि वो अपने ऊपर ही हमला कराना चाहता था. जिसकी आकड़ में पुलिस को सुरक्षा घेरा मजबूत करने का फैसला करना पड़े.
Atiq Ahmed was afraid of his murder, so he wanted to increase his security. He wanted the UP police to have a strong cordon around him. Watch this video to know more.