scorecardresearch
 
Advertisement

शाइस्ता को छिपाने में हो सकता है मुंडी पासी का हाथ, पुलिस कर रही कई जगह छापेमारी

शाइस्ता को छिपाने में हो सकता है मुंडी पासी का हाथ, पुलिस कर रही कई जगह छापेमारी

अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन अब तक फरार है. उसके हर मददगार पर पुलिस ने शिकंजा कसा हुआ है. माना जा रहा है कि एक लेडी डॉन मुंडी पासी ने शाइस्ता की मदद की थी. लेडी डॉन मुंडी पासी की तस्वीर सामने आई है. शाइस्ता परवीन की मदद के आरोप में प्रयागराज पुलिस मुंडी पासी की तलाश में लगातार छापे मार रही है. ये लेडी डॉन कछार की है. जानिए पूरी खबर.

Atiq's wife Shaista Parveen is still absconding and the police have clamped down on each of his helpers. It is believed that a lady don Mundi Pasi helped Shaista. On the allegation of helping Shaista Parveen, the Prayagraj police are continuously conducting raids in search of Mundi Pasi.

Advertisement
Advertisement