अतीक अहमद के खौफ को हमेशा हमेशा दफन करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राज्य की जनता को बड़ा भरोसा दिया. कहा कि अब कोई अपराधी यूपी में किसी को धमका नहीं सकता है. यूपी को पहले दंगे के प्रदेश के रूप में जाना जाता था लेकिन अब सिर्फ कानून का राज चलता है.अब सवाल ये है कि जिन माफिया की लिस्ट योगी आदित्यनाथ ने बनाई है उनका क्या होगा?
Chief Minister Yogi Adityanath today gave great assurance to the people of the state to bury the fear of Atiq Ahmed forever. Said that now no criminal can threaten anyone in UP. Watch this video to know more.