scorecardresearch
 
Advertisement

निगोही में ट्रस्ट, छठी शादी की तैयारी कर रहा था 'बाबा', पुलिस ने किया गिरफ्तार

निगोही में ट्रस्ट, छठी शादी की तैयारी कर रहा था 'बाबा', पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूपी के कानपुर में पुलिस ने एक ऐसे ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया है, जिसने धोखा देकर पांच महिलाओं से शादी की और अब छठी शादी की तैयारी कर रहा था. आरोपी के खिलाफ उसकी पांचवीं पत्नी ने ही शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने शाहजहांपुर के निगोही में एक ट्रस्ट बना रखा है और इसके जरिए ही महिलाओं को शिकंजे में फंसता था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ 2016 में रेप का केस दर्ज हुआ था, जो उसके भाई की ही पत्नी ने दर्ज कराया था. इस केस में भी आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी. देखें क्राइम सुपरफास्ट.

A man was on Friday arrested in Kanpur for allegedly marrying five women without being legally separated from his earlier wives and honey-trapping many others, police said. The accused was planning to get married for the sixth time before he was arrested by the Kidwai Nagar police. Police said a self-proclaimed 'baba', was arrested on the complaint of his wife.

Advertisement
Advertisement