यूपी के बदायूं में हुए डबल मर्डर के बाद तनाव बढ़ा हुआ है. बदायूं में कई जगहों पर लोगों के द्वारा आगजनी की गई है. पुलिस ने इस घटना के एक आरोपी को इनकांटर में मार गिराया है और दूसरा फरार है. इस घटना के बाद लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर साजिद और जावेद ने इन मासूमों की हत्या क्यों की.